BAN vs IRE: T20 के रोमांच की हदें हुई पार, 8 ओवर में खत्म हुआ 20 ओवर का मैच, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में 22 से जीता बांग्लादेश

Published - 27 Mar 2023, 12:49 PM

BAN vs IRE Dream11 Prediction, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –Ireland tour o...

बांग्लादेश और आयरलैंड (BAN vs IRE) के बीच तीन मैचो की टी 20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्ला की टीम ने आयरलैंड को मात दी थी। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आयरिश टीम को 22 रनों से करारी शिकस्त दी। बारिश होने की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के तहत आइरिश टीम को 8 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य रखा गया था। जिसें हासिल करने में मेंहमान टीम के परखच्चे उड़ गए।

BAN vs IRE: बांग्ला ने जीता 22 रनों से मुकाबला

बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के तहह बांग्लादेश (BAN vs IRE) ने मेंहमान टीम के सामने 8 ओवरों में 104 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसें बनाने में आइरिश टीम नाकाम साबित हुई। हालांकि, आयरलैंड की टीम ने शुरूआत काफी विस्फोटक की थी। लेकिन, इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 17 और रोस अदेयर 13 रन बनाकर 37 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद हैरी टेक्टर 19 और डोक्रेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं सका और 81 रन ही बना सके। बांग्लादेश ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से आयरलैंड की टीम को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया। आयरिश टीम को 22 रनों से करारी हार का सामना कराना पड़ा। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तस्कीन अहमद ने लिए। इसके अलावा 1 विकेट हसन महमूद को मिला।

BAN vs IRE: बांग्लादेश ने किया सीरीज पर कब्जा

बांग्लादेश की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 5 ओवर में 207 रन बनाए थे। इसके बाद मैच में बारिश होने मैच को 8 ओवर कर दिया गया था। जिसमें मेंहमान टीम को 108रनों का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन, इस मुकाबले में सबसे शानदारप बल्लेबाजी रोनी तालुकदार ने की। उन्होंने 38 गेंदो में 176.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इसके अलावा लिटन दास 47 और शमीम हौसेन ने 30 रनों की जबरदस्त पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट क्रेग यंग ने लिए।

Tagged:

BAN vs IRE SHAKIB AL HASAN Litton Das Paul Stirling
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.