43 गेंदों तक आया लिटन दास का तूफान, फिर 17 ओवर में हो गया आयरलैंड का काम-तमाम, बांग्लादेश ने 77 रनों से जीता एकतरफा मुकाबला

author-image
Lokesh Sharma
New Update
BAN vs IRE: लिटन दास के तूफान में नहीं टिक पाया आयरलैंड, बांग्लादेश ने 77 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

BAN vs IRE: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला चट्टोग्राम (BAN vs IRE) के जहूर चौधरी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को मेंजबान टीम ने 77 रनो से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही सीरीज पर बांग्ला की टीम ने 2-0 से कब्जा भी जमा लिया है।

इससे पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। बारिश के खलल के कारण निर्धारित 17 ओवर में लिटन दास की बेहतरीन 83 रनों की पारी के बूते 202 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य खड़ा किया था। जिसे बनाने में पूरी आयरिश टीम बिखर गई।

BAN vs IRE: बांग्लादेश ने दी आयरलेंड को 77 रनों से मात

publive-image

203 रनों के लक्ष्य क पीछा करने उतरी आयरलैंड (BAN vs IRE) की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही दोनों सलामी बल्लेबाज स्टर्लिंग और रोस अदेयर क्रमश 0 और 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लार्कन टकर भी 5 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे। हालांकि, टेक्टर ने कुछ हद तक अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 22 रन बनाकर पआउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, उनके आउट होने के बाद पूरी की पूरी आयरलैंड की टीम धराशाय हो गई। बांग्लादेश की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा देखने को मिला। इस दौरान सबसे ज्यादा 5 विकेट कप्तान शकीब अल हसन ने चटके।

लिटन दास ने खेली धाकड़ पारी

publive-image

आयरलैंड टीम (BAN vs IRE) के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले मेंजबान टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रॉनी तालूकदार और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की शतकीय साझेदारी की। इस दौरान लिटन दास ने 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी  में 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

इसके अलावा तालुकदार ने 44, शकीब अल हसन ने 38 और हरीदोय ने 24 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी की ही बदौलत बांग्ला की टीम 17 ओवर में 202 रनो का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में सक्षम हो सकी। हालांकि, गेंदबाजी के दौरान भी आयरलैंड के गेंदबाज इस पक्ष में भी फ्लॉप साबित हुए। मेहमान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट बेंजामिन व्हाइट ने चटकाए। वहीं इसके अलावा एक विकेट मार्क अदेयर को भी मिला। जवाब में पूरी आयरलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें - “ये मेरा आखिरी विश्वकप होगा”, टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 के बाद नहीं खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

SHAKIB AL HASAN Paul Stirling Litton Das BAN vs IRE