टेस्ट क्रिकेट का रोमांच, 177 रन बना मुशफिकुर रहीम ने बचाई बांग्लादेश की लाज, आयरलैंड को रौंद 7 विकेट से दिलाई जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BAN vs IRE: bangladesh beat ireland by 7 wickets, Mushfiqur Rahim won player of the match

BAN vs IRE: बांग्लादेश ने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड को 7 विकेट हरा दिया है. बांग्लादेश को जीत के लिए चौथी पारी में 138 रन का लक्ष्य मिला था जिसे बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पहली पारी में शतक लगाने वाले मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने दूसरी पारी में भी नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में लॉर्कन टुकर के 108, हैरी टेक्टर के 56 और एंडी मैक्ब्रीन के 72 रनों की मदद से 292 रन बनाए थे.

बांग्लादेश ने बनाई थी 155 रनों की बढ़त

BAN vs IRE: पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने जड़ा था शतक BAN vs IRE: पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने जड़ा था शतक

बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की 126 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी और कप्तान शाकिब अल हसन के 87 एवं मेंहदी हसन की 55 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ लिटन दास ही रहे जिन्होंने 43 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका नहीं तो बंग्लादेश का स्कोर 450 के उपर हो सकता था. बहरहाल, 369 रन बनाकर बांग्लादेश ने आयरलैंड पर पहली पारी में 155 रन की बढ़त बना ली थी.

214 पर सिमटी थी आयरलैंड

BAN vs IRE BAN vs IRE

टेस्ट क्रिकेट आयरलैंड के लिए नया है. और ये उसके प्रदर्शन में दिख भी रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली आयरलैंड पहली पारी में सिर्फ 214 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. आयरलैंड के लिए सर्वाधिक 50 रनों की पारी हैरी टैक्टर ने खेली थी इसके अलावा लॉर्कन टुकर ने 37, कर्टिस कैंफर ने 34 और मार्क अडेर ने 32 रनों की पारी खेली थी. वहीं बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम ने 5 विकेट झटके थे.

लगातार चौथे टेस्ट में हार

BAN vs IRE BAN vs IRE

आयरलैंड को टेस्ट क्रिकेट नेशन के रुप में मान्यता मिलने के बाद से ये उसका चौथा टेस्ट था. अभी तक खेले गए सभी 4 टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में उसे 5 विकेट से हार मिली थी, 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.2019 में ही इंग्लैंड ने उसे 143 रन से हराया था. अब बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- ‘100 पर आउट हों या शून्य पर..’ विराट कोहली के दिल में बसता है कवि, 8 शब्दों में लिखी दिल छू लेने वाली कविता

MUSHFIQUR RAHIM BAN vs IRE