BAN vs IRE: इंग्लैंड को 3 मैचों की टी 20 सीरीज में 3-0 से रौंदने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भी बांग्लादेश के सामने आयरलैंड काफी कमजोर साबित हुई है. आयरलैंड की टीम न तो बैटिंग में और नहीं गेंदबाजी में बांग्लादेशी खिलाड़ियों का सामना कर पा रही है. सिलहट स्टेडियम में चल रहे तीसरे वनडे में भी आयरलैंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए
सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने आयरलैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तो की तरह बिखर गई. आयरलैंड के 11 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कर्टिस कैंफर के 36 और लॉर्कन टूकर के 28 रनों की बदौलत आयरलैंड 28.1 ओवर में 101 रन बना सकी. अगर ये दो बल्लेबाज न चले होते तो शायद आयरलैंड 70 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती.
23 साल का लड़का पड़ा भारी
आयरलैंड पर बांग्लादेश के 23 वर्षीय हसन महमूद (Hasan Mahmud) भारी पड़े. हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड के टॉप ऑर्डर को टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. हसन ने 8.1 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 32 रन देकर 5 विकेट झटके. हसन के अलावा तस्कीन अहमद ने भी 10 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके.
Bangladesh quicks snared all 10 wickets in Sylhet in the third #BANvIRE ODI 🙌
— ICC (@ICC) March 23, 2023
Hasan Mahmud accounted for five of those to register career-best figures in the format 👌#BANvIRE pic.twitter.com/5j6ssR0aTW
8 वें मैच में पहला पंच
23 साल के हसन महमूद (Hasan Mahmud) का ये 8 वां वनडे मुकाबला है. अपने 8 वें वनडे में हसन ने पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. हसन 8 मैचों में अबतक 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 13 टी 20 मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं.
सूपड़ा साफ होना तय
पहला वनडे हारने के बाद बारिश ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में हार से बचा लिया था लेकिन तीसरे वनडे में उसे हार से कोई नहीं बचा सकता. 50 ओवर में 102 रन के मामूली लक्ष्य को हासिल करने में बांग्लादेश को कोई भी परेशानी नहीं होगी.