BAN vs IRE 2nd Test Preview in Hindi: बांग्लादेश के सामने आयरलैंड की कड़ी परीक्षा! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 17 Nov 2025, 04:52 PM

BAN vs IRE
BAN vs IRE 2nd Test 2025

BAN vs IRE 2nd Test, 2025 मैच डिटेल:

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड दूसरा टेस्ट मैच 19 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम मीरपुर बांग्लादेश में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 09:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

BAN vs IRE 2nd Test, 2025 मैच प्रीव्यू:

बांग्लादेश टीम ने पहले टेस्ट मैच में आयरलैंड टीम को पारी और 47 रन के बड़े अंतर से हराया है। इस मैच में आयरलैंड टीम ने पहली इनिंग में 286 रन बनाए और दूसरी इनिंग में बांग्लादेश टीम ने 587 का स्कोर खड़ा करके पारी घोषित की और आयरलैंड टीम को 301 रन का टारगेट दिया। जिसके जवाब में आयरलैंड 254 रन पर सीमित गई।

बांग्लादेश के तरफ से महमूदुल हसन जॉय को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने 171 रन की शानदार पारी खेली है। आयरलैंड के तरफ से पॉल स्टर्लिंग एंड एमसीब्रेन ने अर्धशतक लगाए हैं और मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने 5 विकेट लिए हैं। इस दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आयरलैंड की कोशिश बेहतर प्रदर्शन के ऊपर रहेगी वहीं बांग्लादेश श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें बांग्लादेश ने दोनों मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
बांग्लादेश ने जीते 2
आयरलैंड ने जीते 0
Tie0
NR0

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद देखने को मिलती है। इस मैदान पर 28 मैच खेले गए हैं एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 50%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत36%
पहली पारी का औसत स्कोर 323
दूसरी पारी का औसत स्कोर 287
तीसरी पारी का औसत स्कोर228
चौथी पारी का औसत स्कोर123
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 134
तेज गेंदबाजों ने लिए (37%)113
स्पिनर्स ने लिए (63%)190

BAN vs IRE 2nd Test, 2025: संभावित प्लेइंग 11:

बांग्लादेश: 1. शादमान-इस्लाम, 2. महमूदुल हसन जॉय, 3. मोमिनुल हक, 4. नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), 5. मुश्फिकुर रहीम, 6. लिटन दास (विकेटकीपर), 7. मेहदी हसन मिराज, 8. तैजुल इस्लाम, 9. हसन महमूद, 10. हसन मुराद, 11. नाहिद राणा

आयरलैंड: 1. पॉल स्टर्लिंग, 2. एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), 3. कैड कारमाइकल, 4. हैरी टेक्टर, 5. कर्टिस कैंफर, 6. लोरकन टकर (विकेट कीपर), 7. जॉर्डन नील, 8. एंडी मैकब्राइन, 9. बैरी मैकार्थी, 10. मैथ्यू हम्फ्रीज़, 11. क्रेग यंग

BAN vs IRE 2nd Test, 2025: टॉप पिक्स:

PlayerRoleRuns Wickets
महमूदुल हसन जॉयBAT1710
पॉल स्टर्लिंगBAT1030
एंडी मैकब्राइनAR571
मैथ्यू हम्फ्रीज़BOWL165
हसन मुरादBOWL166

BAN vs IRE 2nd Test, 2025: एक्सपर्ट की राय:

बांग्लादेश टीम इस दूसरे टेस्ट मैच में भी विजेता रह सकती है। बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है पिछले मैच में बांग्लादेश में 587 रन का विशाल टोटल खड़ा किया है। दूसरी तरफ आयरलैंड टीम की बल्लेबाजी यूनिट कमजोर है।

अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को छोड़कर सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। मीरपुर की पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी ऐसे में बांग्लादेशी गेंदबाज आयरलैंड के ऊपर हावी हो सकते हैं।

बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 70%

आयरलैंड के जीतने की संभावना: 30%

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो ©, जेकर अली (विकेटकीपर), लिट्टन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, हसन मुराद, खालिद अहमद, तमीम इकबाल और नाहिद राणा।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी ©, लोरकन टकर (विकेट कीपर), कैड कारमाइकल, स्टीफन डोहेनी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, एंडी मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग, गेविन होए, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, लियाम मैकार्थी, मरे कमिंस, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग और जॉर्डन नील।

Tagged:

BAN vs IRE Bangladesh vs Ireland BAN vs IRE 2nd Test
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

बांग्लादेश टीम पहले टेस्ट जीत कर आगे है

पिच पर पहली बारी में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। बाद में स्पिनर्स को भी मदद देखने को मिलेगी।

घरेलू परिस्थितियों में बांग्लादेश मजबूत दिखाई देता है।