BAN vs IRE 1st Test Preview in Hindi: पहले टेस्ट में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 10 Nov 2025, 10:08 AM

BAN vs IRE
BAN vs IRE 1st Test 2025

BAN vs IRE 1st Test, 2025 मैच डिटेल:

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड पहला टेस्ट मैच 11 नवंबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 09:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

BAN vs IRE 1st Test, 2025 मैच प्रीव्यू:

बांग्लादेश और आयरलैंड टेस्ट श्रृंखला में आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच पिछला टेस्ट मैच 2023 में खेला गया था जिसमें बांग्लादेश 7 विकेट से विजेता रही थी। बांग्लादेश टीम ने अपनी पिछली टेस्ट श्रृंखला श्रीलंका के खिलाफ खेली जिसमें पहला मैच ड्रॉ रहा और दूसरे मैच में श्रीलंका 78 रन से विजेता रही थी।

आयरलैंड टीम ने जिंबॉब्वे और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच जीते हैं और अच्छी फार्म में है। आयरलैंड टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है इस मैच में आयरलैंड अच्छी टक्कर दे सकती है। एंड्रयू बालबर्नी आयरलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे तो दूसरी तरफ नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच अभी तक एक टेस्ट मैच खेला गया है जिसमें बांग्लादेश विजेता रही है।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
बांग्लादेश ने जीते 1
आयरलैंड ने जीते 0
Tie0
NR0


सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड पहला मैच टेस्ट मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन हैं चौथी पारी तक आते-आते यह 176 रन रह जाता है। इस मैदान पर 4 मैच खेले गए हैं एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…


पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 50%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत50%
पहली पारी का औसत स्कोर 265
दूसरी पारी का औसत स्कोर 230
तीसरी पारी का औसत स्कोर298
चौथी पारी का औसत स्कोर176
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 134
तेज गेंदबाजों ने लिए (44%)79
स्पिनर्स ने लिए (56%)102


बांग्लादेश बनाम आयरलैंड पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादोत हुसैन

आयरलैंड: मरे कमिंस, जेम्स मैककॉलम, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंफर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, ग्राहम ह्यूम, लियाम मैकार्थी

टेस्ट श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो ©, जेकर अली (विकेटकीपर), लिट्टन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, हसन मुराद, खालिद अहमद, तमीम इकबाल और नाहिद राणा।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी ©, लोरकन टकर (विकेट कीपर), कैड कारमाइकल, स्टीफन डोहेनी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, एंडी मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग, गेविन होए, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, लियाम मैकार्थी, मरे कमिंस, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग और जॉर्डन नील।

मुख्य खिलाड़ी और गेम चेंजर्स:

  • नजमुल हुसैन शांतो: यह बांग्लादेश टीम के टेस्ट फॉर्मेट में प्रमुख बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने 148 रन की बेहतरीन पारी खेली थी इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

  • तैजुल इस्लाम: बांग्लादेश टीम के तरफ से इस मैच में प्रमुख गेंदबाज रहेंगे श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने आखिरी मैच में पांच विकेट लिए थे।

  • बैरी मैकार्थी: यह आयरलैंड टीम के अनुभवी गेंदबाज है। जिंबॉब्वे के खिलाफ इन्होंने टेस्ट श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की है।

  • एंडी मैकब्राइन: आयरलैंड टीम के अनुभवी ऑलराउंडर है। इन्होंने जिंबॉब्वे के खिलाफ बल्ले और गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

BAN vs IRE: पहले टेस्ट में क्या है एक्सपर्ट की राय:

बांग्लादेश टीम इस पहले टेस्ट मैच में विजेता रह सकती है। बांग्लादेश टीम का स्पिन अटैक काफी मजबूत है। आयरलैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। इस मैदान पर स्पिनर्स ने 56% विकेट लिए हैं।

बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी यूनिट भी इस धीमी पिच पर आयरलैंड की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। आयरलैंड टीम के तरफ से एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। यह दोनों तेजी से रन बनाने में सक्षम है। बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 60%

बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 60%

आयरलैंड के जीतने की संभावना: 40%

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ireland cricket team BAN vs IRE Bangladesh Cricekt Team Bangladesh vs Ireland BAN vs IRE 1st Test

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड पहला टेस्ट मैच 11 नवंबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश में खेला जाएगा।

घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए बांग्लादेश का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा रहा है।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए शुरुआती दिनों में अनुकूल रहती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है।