BAN vs IRE 1st T20I Preview in Hindi: पहले T20 में किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Published - 25 Nov 2025, 02:58 PM | Updated - 25 Nov 2025, 02:59 PM

BAN vs IRE
BAN vs IRE 1st T20I 2025

BAN vs IRE 1st T20I, 2025 मैच डिटेल:

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड T20 श्रृंखला का पहला मैच 27 नवंबर को लेफ्टिनेंट मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 05:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण FAN CODE पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

BAN vs IRE 1st T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट श्रृंखला के बाद T20 श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश ने टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीती है। T20 फॉर्मेट में बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बांग्लादेश ने पिछली T20 श्रृंखला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जिसमें वह 3-0 से हार गई। दूसरी तरफ आयरलैंड भी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 श्रृंखला हारी है।

इस फॉर्मेट में आयरलैंड बांग्लादेश को अच्छी टक्कर देने की क्षमता रखती है। बांग्लादेश टीम ने अपनी 15 सदस्य टीम घोषित कर दी है। जिसका नेतृत्व लिटन दास करते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ आयरलैंड ने भी T20 श्रृंखला के लिए मजबूत टीम का गठन किया है। आगामी T20 विश्व कप को देखते हुए दोनों टीम इस श्रृंखला में अपनी खोई हुई लय वापस पाना चाहेंगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 10 मैच):

T20 फॉर्मेट में भी बांग्लादेश टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले 10 मैचों में से 8 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
बांग्लादेश ने जीते 8
आयरलैंड ने जीते 2
Tie0
NR0

मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

पहले T20 मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। इस मैच के दौरान तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है। ह्यूमिडिटी 50% तक रहने की उम्मीद है।

लेफ्टिनेंट मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 130 रन रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मैच जीते हैं। एक नजर क्रेक्स एप (CREX) पर उपलब्ध आंकड़ों पर

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 60%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत40%
पहली पारी का औसत स्कोर 149
दूसरी पारी का औसत स्कोर 130
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 118
तेज गेंदबाजों ने लिए (68%)71
स्पिनर्स ने लिए (32%)57

BAN vs IRE 1st T20I संभावित प्लेइंग 11:

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, जैकर अली, नूरुल हसन (wk), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, शोरीफुल इस्लाम, नसुम अहमद

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (c), रॉस एडायर/बेन कैलिट्ज़, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, लॉर्कन टकर (wk), गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल/टिम टेक्टर, मार्क एडायर, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग

BAN vs IRE 1st T20I, 2025 टॉप पिक्स:

PlayerRoleRecent Performnace
टिम टेक्टरBAT85(47), 101(52), 27(20)
तंजीद हसनBAT89(62), 61(48), 15(5)
रिशाद हुसैनBOWL3-43, 2-20, 1-40
महेदी हसनAR1-18, 2-28, 2-25
हैरी टेक्टरBAT28(27), 61(36), 48(31)

BAN vs IRE 1st T20I, 2025: एक्सपर्ट एडवाइज:

बांग्लादेश टीम इस पहले T20 मुकाबले में विजेता रह सकती है। बांग्लादेश टीम का रिकॉर्ड घरेलू मैदान पर अच्छा रहा है। दूसरी तरफ आयरलैंड के खिलाफ भी बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच पिछली T20 श्रृंखला में बांग्लादेश 3-0 से विजेता रही थी। आयरलैंड को श्रृंखला में जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 60%

आयरलैंड के जीतने की संभावना: 40%

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन (उप-कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद ह्रदय, जैकर अली, नूरुल हसन, महिदुल इस्लाम अंकोन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, शोरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन

आयरलैंड: जॉर्डन नील, बेन कैलिट्ज़, टिम टेक्टर, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर (wk), रॉस एडायर, पॉल स्टर्लिंग (c), मार्क एडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

Tagged:

bangladesh cricket team ireland cricket team BAN vs IRE Bangladesh vs Ireland BAN vs IRE 1st T20I
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड T20 श्रृंखला का पहला मैच 27 नवंबर को लेफ्टिनेंट मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश टीम आगे रही है।

पहले T20 में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

चट्टोग्राम की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 130 रन रहा है।