BAN vs IRE 1st T20 Prediction in Hindi: पहले T20 में कौन करेगा धमाका? जानें रन, विकेट और मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 27 Nov 2025, 08:51 AM

BAN vs IRE 1st T20 Prediction
BAN vs IRE 1st T20 2025

BAN vs IRE 1st T20 Prediction: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड पहला T20 आज लेफ्टिनेंट मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने आयरलैंड को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया है। इस श्रृंखला में भी बांग्लादेश अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी वहीं आयरलैंड इस श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन की इरादे से उतरेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

BAN vs IRE पहले T20I से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: बांग्लादेश vs आयरलैंड

  • स्टेडियम: लेफ्टिनेंट मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम

  • मैच की तारीख: 27 नवंबर 2025

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): FAN CODE पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 10 मैच):

मैचबांग्लादेश ने जीतेआयरलैंड ने जीतेड्रॉ/टाई
10820

यह भी पढ़ें: BAN vs IRE 1st T20I Preview in Hindi: पहले T20 में किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

बांग्लादेश टीम ने T20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और पिछले 5 में से सिर्फ 2 मैच जीते है। दूसरी तरफ आयरलैंड ने सिर्फ 1 मैच जीता है।

बांग्लादेश LLLWW
आयरलैंड LLLLW

मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम पिच रिपोर्ट:

T20 श्रृंखला का पहला मैच लेफ्टिनेंट मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 30 T20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 130 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs2nd Inn2nd Inn
6 Overs46 Runs43 Runs
10 Overs78 Runs74 Runs
15 Overs120 Runs114 Runs
20 Overs169 Runs162 Runs

पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं।

BAN vs IRE 1st T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • तंजीद हसन: बांग्लादेश की तरफ से इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 श्रृंखला में काफी रन बनाए हैं आखिरी मैच में इन्होंने 62 गेंद में 89 रन की पारी खेली थी। इस मैच में भी 40 50 रन कर सकते हैं।

  • हैरी टेक्टर: यह आयरलैंड के तरफ से इस मैच में अच्छी पारी खेल सकते हैं। इन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

BAN vs IRE 1st T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • रिशाद हुसैन: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 श्रृंखला में दोनों 6 विकेट लिए थे। इस मैच में भी ये 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • मैथ्यू हम्फ्रीज़: इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी इस मैच में यह भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

BAN vs IRE 1st T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

बांग्लादेश टीम इस पहले T20 मुकाबले में विजेता रह सकती है। बांग्लादेश का रिकॉर्ड अपने घरेलू मैदाने पर अच्छा रहा है। इस श्रृंखला के लिए बांग्लादेश ने मजबूत टीम का गठन किया है। दूसरी तरफ आयरलैंड भी T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करती है और कई बार मजबूत टीमों को हराया है। लेकिन बांग्लादेश की इन स्लो पिचों पर आयरलैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं।

BAN vs IRE 1st T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), सैफ हसन, तौहीद ह्रदय, महेदी हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, शोरीफुल इस्लाम

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, लोरकन टकर (विकेट कीपर), मैथ्यू हम्फ्रीज़, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान) (विकेटकीपर) तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ़ हसन, रिशाद हुसैन, नूरुल हसन, जैकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, शोरीफुल इस्लाम, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, तौहीद ह्रदय, तंज़ीम हसन साकिब, महिदुल इस्लाम अंकोन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, बेंजामिन कैलिट्ज़, गैरेथ डेलानी, बैरी मैकार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग, ​​बेंजामिन व्हाइट, जोशुआ लिटिल, टिम टेक्टर, जॉर्डन नील, मार्क एडेयर

Tagged:

Bangladesh vs Ireland BAN vs IRE 1st T20 Prediction BAN vs IRE 1st T20
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

T20 श्रृंखला का पहला मैच लेफ्टिनेंट मतीऊर रहमान क्रिकेट स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश टीम इस पहले T20 मुकाबले में विजेता रह सकती है।

तंजीद हसन, हैरी टेक्टर इस मैच में भी 40 50 रन कर सकते हैं।