"भईया ये दीवार टूटती क्यों नहीं", पहले दिन अय्यर-पुजारा ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की चुन-चुन कर की कुटाई, तो फैंस ने लिए मजे

Published - 14 Dec 2022, 11:12 AM

BAN vs IND 1st Test Day 1 Fans Reactions

BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. पहले दिन के समाप्त होने पर भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए. जिसमें अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई. वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस अय्यर और पुज्जी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

BAN vs IND: सोशल मीडिया पर छाई अय्यर-पुज्जी की जोड़ी

Shreyas Iyer-Cheteshwar Pujara-ban vs ind-1st test 2022

टॉस जीतने (BAN vs IND) के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए आए थे. पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी करी दी थी, इस मौके पर शुभमन(20) पैडल स्वीप खेलने के चक्कर में तेजुल इस्लाम का शिकार हो गए. वहीं अगले 7 रन के भीतर ही केएल राहुल(22) और विराट कोहली(1) के रूप में भारत को बैकटू बैक झटके लगे। जिसके चलते अच्छी शुरुआत वाली पारी अचानक लड़खड़ा गई.

41 पर बिना किसी नुकसान से भारत का स्कोर अचानक से 48/3 हो चुका था. ऐसे में बांग्लादेश हावी होती हुई नजर आ रही थी, ऐसे में ऋषभ पंत ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार करना शुरू किया, लेकिन लंच ब्रेक के बाद अच्छे लग रहे ऋषभ पंत 46 रन के स्कोर पर मेहदी हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद मैदान पर इन फॉर्म बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आए. जिन्होनें चेतेश्वर के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ काफी समझदारी के साथ खेलते हुए नज़र आए.

इतना ही नहीं बल्कि दोनों बल्लेबाज़ों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. ग़ौरतलब है कि 90 रनों के स्कोर पर पुजारा आउट हो गए. लेकिन अय्यर अभी भी 82 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

यह भी पढ़े: ‘चाचा बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए….’ चीयर गर्ल के साथ तस्वीर वायरल होने से बुरे फंसे इफ्तिकार अहमद, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Tagged:

indian cricket team shreyas iyer cheteshwar pujara BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team BAN vs IND Test Series 2022 BAN vs IND 1st Test 2022