BAN vs IND: टेस्ट सीरीज में यह 3 खिलाड़ी पिलाते रह जाएंगे पानी, Rahul Dravid किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

Published - 11 Dec 2022, 04:05 PM

BAN vs IND: टेस्ट सीरीज में यह 3 खिलाड़ी पिलाते रह जाएंगे पानी, Rahul Dravid किसी कीमत पर नहीं देंगे...

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच वनडे सीरीज सीरीज खेली जा चुकी है. जिसमें भारत को 2-1 से हारा का सामना करना पड़ा. वहीं अब दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रेड बॉल के साथ अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए टेस्ट सीरीज में कब्जा जमाना चाहेंगे. ऐसे में में बड़ा सवाल यह कि वह टेस्ट सीरीज में पहले मुकाबले में किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे. चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं.

1. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आखिरी वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया था. इस मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन टेस्ट में उनको खेलने का मौका मिलना लगभग असम्भव है, क्योंकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के होते कुलदीप का प्लेइंग-11 में बने रह पाना मुश्किल हो सकता है. हालांकि वह खराब फिटनेस के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जिसमें यादव सिर्फ 2 विकेट ही ले सके.

2. शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur
Shardul Thakur

भारत के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी टेस्ट सीरीज में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि वह फिलहाल मांसपेसियों के खींचाव से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह ठाकुर दूसरा वनडे नहीं खेल पाए थे. अगर शार्दुल 100 फीसदी फिट नहीं होते हैं. उनके टेस्ट सीरीज खेलने पर संशय बना हुआ. बता दें कि शार्दुल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें वह 27 विकेट चटकाने में सफल रहे.

2. अक्षर पटेल

Axar Patel
Axar Patel

भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इसी मार्च में श्रीलंका के खिलाफ रेट बॉल के आखिरी मुकाबला खेला था. वहीं उन्हें बांग्लादेश पर खेली जानी वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल किया गया है. हालांकि रवींद्र जेड़जा की मौजूगी में उनका प्लेइंग-11 में बने रह पाना मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं अगर पटेल के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं.

यह भी पढ़े: जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, बार-बार मिले रहे मौके पर टीम इंडिया के लिए साबित हो रहा है विलेन

Tagged:

Rohit Sharma kuldeep yadav BAN vs IND 2022 Shardul Thakur
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर