जब फ्लॉप हुए विराट कोहली और केएल राहुल, तो बांग्लादेश में इन 3 खिलाड़ियों ने बचाई टीम इंडिया की लाज

Published - 26 Dec 2022, 05:35 AM

BAN vs IND - Team India - 3 Heroes

BAN vs IND: बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच खेले गए 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 3 विकेट से मेज़बानों मात देकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से यह सीरीज़ भी जीत ली. भारत ने बांग्लादेश का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ कर दिया. इस रोमांचक मुकाबले में कई टर्निंग पॉइंट देखने को मिले.

अंत तक दूसरे टेस्ट की दूसरी में पारी कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिराकार भारत यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया और अश्विन-अय्यर ने एक समय मुश्किल लग रही लक्ष्य को आसान बना दिया. चलिए जानते हैं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के रहे ये 3 बड़े हीरो के बारे में...

1. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में सूझबूझ से भरी बल्लेबाजी का परिचय दिया. कई बार देखा जाता जाता है कि जब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कम स्कोर पर सिमेट जाते है आने वाले बल्लेबाज दवाब में आकर अपना विकेट गंवा देते हैं.

लेकिन अय्यर ने ऐसा नहीं किया और सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना किया. इस 29 रनों अमूल्य पारी खेली. क्योंकि जिस पिच पर पुजारा, गिल और विराट जैसे बल्लेबाज नहीं टीक पाए. वहां श्रेयस समझदारी का परिचय देते हुए टीम इंडिया जीत दिलाई. अय्यर जबकि पहले पारी में 87 रनों का अहम योगदान दिया था.

2. रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin

ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. जब -जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी होती है तो अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए टीम लाज बचाते हुए जीत दिलाई है. इसीलिए वह ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-2 की पोजिशन पर बने हुए. इस मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाजों को खेलना काफी मुश्किल हो रहा था.

जिसके चलते टीम इंडिया के महज 74 रनों पर 7 बड़े विकेट गिर चुके थे. लेकिन अश्विन जब बैटिंग करने आए तो उन्होंने पहले समय लेते हुए पिच के मिजाज को पढ़ा. उसके बाद उन्होने अपनी बल्लेबाजी को एक्सीलेट करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी और नाबाद 42 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

3. अक्षर पटेल

Brad Hogg compare Axar patel with Rangana Herath
Axar patel

BAN vs IND: भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने काफी प्रभावित किया है. उन्होंने इस मुकाबले में कसी हुई बॉलिंग करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के नाक में दम करके रखा. उन्होंने इस मुकाबले में अश्विन के बाद सबसे ज्यदा 19. 2 ओवर गेंदबाजी की.

जिसमें 68 रन देते हुए 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजो को पवेलियन की राय दिखाई. नहीं तो यह बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए रनों का अंबार खड़ा कर सकते थे. वहीं दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 34 रनों का अहम योगदान दिया. जिसके आने वाले बल्लेबाजों लक्ष्य का पीछा करने में आसानी हुई.

यह भी पढ़े: “उसके बल्लेबाजी का तरीका पसंद आया”, MOM बने अश्विन ने अय्यर के साथ मिलकर बचाई टीम की लाज, जीत के बाद इन दिग्गजों पर कसा तंज

Tagged:

Ravichandran Ashwin BAN vs IND 2022 shreyas iyer BAN vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.