बांग्लादेश दौरे पर अगर इन 11 खिलाड़ियों को मिलता मौका, तो 3-0 से टीम इंडिया सीरीज पर करती कब्जा

Published - 09 Dec 2022, 06:33 PM

BAN vs IND

बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चट्टोग्राम में 10 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया इस सीरीज के दोनो शुरूआती मुकाबले गंवा चुकी है .ऐसे में केएल हाथों में अंतिम मैच की कमान होगी.

अगर वह अपनी कप्तानी में आखिरी मुकाबला जीत जाते हैं तो टीम इंडिया बंग्लादेश के हाथों क्लीन स्वीप होने से बच जाएंगी. लेकिन हम इस लेख में उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे. जिन्हें अगर बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में चुना जाता तो भारतीय टीम वनडे सीरीज में 3-0 से अपना कब्जा जमा सकती थी.

इन दोनों खिलाड़ियों को मिलती ओपनिंग की कमान

Prithvi Shaw

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों की बात करे करें तो पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ को चुना जा सकता था. दोनों ही खिलाड़ी धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों प्लेयर्स के बल्ले से घरेलू क्रिकेट में जमकर रन निकल रहे हैं.

विजय हज़ारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है. पृथ्वी ने 7 मैचों में 251 रन बनाए थे जबकि गायकवाड़ ने 5 मैचों में 551 रन बनाए थे जिसमे 1 दोहरा शतक भी शामिल हैं. ये आकड़े बताने के लिए काफी है कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलता तो मैच की तस्वीर कुछ और भी हो सकती थी.

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी निभा सकते थे अहम रोल

Sanju Samson

बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादवऔर दीपक हुड्डा को शामिल किया जाता तो यह तीनों खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते थे. क्योंकि यह खिलाड़ी इस क्रम में बड़ी-बड़ी पारियां खेलना का माद्दा रखते हैं.

जिसके चलते टीम इंडिया स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल लगा सकती थी. जिसे चेज कर ना बांग्लादेश के लिए मुश्किल हो सकता था. बता दें हाल में सैमसन, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. जिसका सीधा फायदा इंडिया को मिल सकता था.

क्रुणाल पांड्या, राहुल तेवतिया दे सकते थे फिनिशिंग टच

krunal pandya
krunal pandya

हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर के लिए क्रुणाल का चयन किया जा सकता था. क्रुणाल अच्छी बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते थे. जो टीम इंडिया के लिए एक प्लस पॉइंट हो सकता था. वहीं सातवें नंबर पर जहां तेजी रन बनाने की दरकार होती है. उस नंबप पर राहुल देवतिया एक विकल्प हो सकते थे क्योंकि उन्होंने अपनी तूफानी पारयों से आईपीएल में टीम को जीत दिलाई है.

कुछ ऐसा हो सकता था बॉलिंग कॉम्बिनेशन

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी हमेशा से ही चिंता का विषय रही है, क्योंकि गेंदबाजों पर भरोसा नहीं जताया जा रहा है. हर द्विपक्षिय सीरीज में नई बॉलिंग युनिट को देखने को मिलता है. जिसकी वजह से गेंदबाज अपनी लय में लौट पा रहे है.

हालांकि बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीचखेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज स्पिनर गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता था.

जबकि तेजगेंदबाजी की बात करे तो भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान एक अच्छा विकल्प हो सकते थे. जबकि मोहसिन खान फास्ट गेंदबाजी का हिस्सा हो सकते थे.

बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था मौका: पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, राहुल तेवतिया, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मोहसिन खान

यह भी पढ़े: BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ बदल गया टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड, अब नई टीम का किया ऐलान

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर