BAN vs IND: वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को रौंदने के बाद अब मेजबान बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के इरादे से कल यानि 14 दिसंबर को मैदान में उतरने वाली है। दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट शृंखला खेली जानी है, जिसकी शुरुआत चट्टोग्राम से होने वाली है।
इसी मैदान पर भारत ने हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज का इकलौता मैच जीता था। शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश अपना विजय रथ जारी रखते हुए इतिहास रचना चाहेगी। क्योंकि अबतक भारत के खिलाफ खेले गए 11 टेस्ट मुकाबलों में उन्हें एक भी बार जीत नसीब नहीं हुई है। इस बीच आइए जानते हैं कि बांग्लादेश पहले टेस्ट में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।
मोनिमुल हक और नजमुल हुसैन शांतो हो सकते हैं सलामी जोड़ीदार
सबसे पहले बात की जाए बांग्लादेश की सलामी जोड़ी की तो मोनिमुल हक और नजमुल हुसैन शांतों मेजबानों की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि आखिरी बार जब भारत और बांग्लादेश का टेस्ट में आमना-सामना हुआ था तो मोनीमुल कप्तान की भूमिका में थे। इस साल खेले गए 7 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 166 रन बनाए हैं। उनका साथ निभाने के लिए टीम प्रबंधन नजमुल हुसैन पर भरोसा जताते हुए नजर आ सकता है। हाल ही में हुए टी20 विश्वकप में वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
अनुभव से लैस हो सकता है मिडल ऑर्डर
वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कमान संभालने वाले लिटन दास टेस्ट मैचों में अमूमन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। टी20 विश्वकप के बाद से ही उनकी लय जबरदस्त है, ऐसे में खेल के लंबे प्रारूप में भी उनकी जगह लगभग तय है। वहीं नंबर-4 पर हरफनमौला खिलाड़ी और टीम के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी जगह बनाते हैं।
विश्व के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर की लिस्ट में टॉप पर बने रहने वाले इस खिलाड़ी पर बांग्लादेश को जीट दिलाने की अहम जिम्मेदारी होने वाली है। इसके साथ ही नंबर-5 पर बांग्ला टीम के एक और अनुभव से लैस विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफ़ीकुर रहीम अपनी जगह पक्की करते हुए नजर आते हैं, उन्होंने इस साल खेले गए 5 टेस्ट मैचों में 379 रन बनाए हैं।
यह 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बांग्लादेश के फिनिशर
दाएं हाथ के बल्लेबाज यासिर अली 6वें बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग एलेवन में शामिल हो सकते हैं। अली ने भारत के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेला। अली ने इस साल चार टेस्ट में अब तक 22.29 की औसत से 156 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करने के लिए बांग्लादेश टीम प्रबंधन मेहदी हसन को हर हाल में अंतिम ग्यारह में जगह देना चाहेगा।
वनडे सीरीज में हसन भारत और बांग्लादेश के बीच जीत का अंतर बने थे। पहले मुकाबले में उन्होंने आखिरी विकेट शेष रहते हुए 11वें नंबर के खिलाड़ी के साथ 50 रन की साझेदारी कर डाली थी। वहीं दूसरे मैच में 69/6 के स्कोर से बांग्लादेश को 271 तक ले गए और एक ताबड़तोड़ शतक भी जड़ा।
ऐसा हो सकता है बांग्लादेश का गेंदबाजी क्रम
अंत में बात की जाए बांग्लादेश के गेंदबाजी क्रम की तो शाकिब और मेहदी के साथ ताइजुल प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं। इस साल अब तक उन्होंने केवल तीन टेस्ट में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक फिफ्टी भी शामिल है। वहीं तेज गेंदबाजी के विकल्प के रूप में तस्कीन अहमद और इबादत हुसैन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह दोनों ही खिलाड़ी टी20 विश्वकप 2022 से शानदार लय में है, इबादत वनडे सीरीज में खेले थे। हालांकि तस्कीन चोटिल होने के चलते सिर्फ आखिरी मुकाबला खेल पाए थे। इन दोनों का साथ निभाने के लिए युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम को मौका दिया जा सकता है।
BAN vs IND: पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-XI
बांग्लादेश: मोनिमुल हक, नजमुल हुसैन शांतों, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफ़ीकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, ताईजुल , तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, शोरिफुल इस्लाम।
यह भी पढ़ें - सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए रविंद्र जडेजा ने बनाया था इंजरी का बहाना? ताजा तस्वीरों से हुआ खुलासा