BAN vs IND: केएल राहुल की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ नई टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, शमी और जडेजा की जगह इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Navdeep Saini and Saurabh Kumar likely to replace Mohammad Shami and Ravindra Jadeja for Bangladesh Test series in kl rahul captaincy

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को छोट्टेग्राम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया खिलाड़ियों की इंजरी में घिरी हुई नजर आ रही है. क्योंकि दूसरे वनडे मुकाबले में खुद कप्तान रोहित शर्मा अंगुठे की चोट के चलते बाहर हो गए है. जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी टेस्ट सीरीज में इंजरी के चलते बाहर रहना पड़ता है. जबकि इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर इन 2 गेंदबाजों को चुना जा सकता है.

BAN vs IND: शमी और जडेजा की जगह लेंगे ये 2 खिलाड़ी

publive-image

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की निगाहे 14 दिसंबर से खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज पर होगी. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की टेंशन बढती हुई नजर आ रही है. क्योंकि भारतीय टीम के 2 मैच विनर खिलाड़ी इंडजी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते है.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पूरी तरह से अपने इंजरी से उबर नहीं पाए है. जिसकी हिस्सा ले पाना पुरी तरह से संदेह के घेरे में बना हुआ है. वहीं मोहम्मद शमी (Mohmmed Shami) अपने कंधे की इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो हए हैं. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर नवदीप सेनी (Navdeep Saini) और सौरव कुमार (Sourav Kumar) को चुना जा सकता है.

सौरव कुमार ने बांग्लादेश ए के खिलाफ ढ़ाया कहर

Sourav Kumar Sourav Kumar

बांग्लादेश ए और भारत ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन  युवा गेंदबाद सौरव कुमार (Sourav Kumar) ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. इस मैच में सौरव मे 6 बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. इल खिलाड़ी को रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि वह जड्डू की तरह गेंदबाजी और बैंटिग करने का माद्दा रखते हैं.

यह भी पढे: “आपने इससे पहले कभी ऐसी फील्डिंग नहीं की होगी”, पत्नी Rivaba Jadeja की जीत से पहले PM मोदी ने रवींद्र जडेजा से कही थी ऐसी बात

kl rahul ravindra jadeja NAVDEEP SAINI BAN vs IND