IND vs BAN: भारत के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से आखिरी ODI में उतरेंगे लिटन दास, इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Rahil Sayed
New Update
bangladesh team predicted playing XI against india in 3rd ODI

BAN vs IND: बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 10 दिसंबर शनिवार को ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. मेज़बान बांग्लादेश ने श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. ऐसे में जहां बांग्ला टाइगर्स आखिरी मैच में भी भारत को मात देकर क्लीनस्वीप करना चाहेंगे तो वहीं भारत वह मैच अपनी इज़्ज़त के लिए जीतना चाहेगी. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोचक मुकाबले (BAN vs IND) में बांग्लादेश किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है.

अनामुल हक और लिटन दास करेंगे पारी का आगाज़

Litton Das and Anamul Haque

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले (BAN vs IND) में बांग्लादेश के लिए अनामुल हक और लिटन दास पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं. अनामुल अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. वह आते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर देते हैं. हालांकि भारत के खिलाफ शुरुआती दोनों मैचों में इनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. लेकिन इसके बावजूद टीम प्रबंधन उन्हें एक और मौका देना चाहेगा.

वहीं बात करें कप्तान लिटन दास की तो, वह बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी क्रम का सबसे अहम हिस्सा हैं. लिटन अक्सर अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलते हुए नज़र आते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में भी 41 रनों की अच्छी पारी खेली थी. ऐसे में बांग्लादेश आखिरी मैच में भी अपनी इसी घातक सलामी जोड़ी के साथ जाना चाहेगा.

यह खिलाड़ी निभाएंगे मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका

Mushfiqur Rahim, Shakib Al Hasan

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे (BAN vs IND) में बांग्लादेश की मिडिल ऑर्डर की कमान नजमुल हुसैन शांतो, स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह के हाथों में होगी.

शाकिब और मुश्फिकुर इस मध्य क्रम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, और अगर यह दोनों बल्लेबाज़ फॉर्म में रहे तो तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाज़ों की धज्जीयां उड़ा सकते हैं. ग़ौरतलब है कि अब तक इन दोनों के बल्ले से इस श्रृंखला में कोई बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है. वहीं बात करें महमूदुल्लाह की तो, वह इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. दूसरे मैच में जब आधी बांग्लादेश की टीम 100 रन के अंदर-अंदर वापसी पवेलियन लौट गई थी, तो महमूदुल्लाह ने बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाज़ी कर 77 रनों की एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. तीसरे मैच में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी.

मेहदी हसन और अफीफ हुसैन होंगे टीम के फिनिशर

 Mehidy Hasan

इस पूरी श्रृंखला (BAN vs IND) में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है तो वह बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन हैं. मेहदी ने अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा रखा है.

हसन ने दोनों मुकाबलों (BAN vs IND) में बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. इतना ही नहीं बल्कि दूसरे वनडे में तो उन्होंने एक गज़ब का शतक भी जड़ा था. ऐसे में बांग्ला टाइगर्स आखिरी मैच में भी अपने सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर के साथ जाना चाहेगी. वहीं अफीफ हुसैन भी अंत में आकर बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं.

ऐसी दिखेगी टीम की गेंदबाज़ी

Mustafizur Rahman

भारत के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे (BAN vs IND) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ी की कमान सबसे अनुभवी गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के हाथों में होगी. जिनको सपोर्ट करते हुए इबादत हुसैन भी नज़र आ सकते हैं. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी शाकिब अल हसन, मेहदी हसन और नासूम अहमद के कंधों पर होगी. वहीं बीच में महमूदुल्लाह भी कुछ ओवर डालते हुए नज़र आ सकते हैं.

बांग्लादेश की तीसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग11:

Bangladesh Cricket Team

अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, नासूम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

यह भी पढ़े: PAK vs ENG: अबरार अहमद के सामने ना चला इंग्लैंड का बैजबॉल, 8 विकेट झटक अंग्रेजों को 281 रन पर समेटा

indian cricket team bangladesh cricket team BAN vs IND BAN vs IND 2022 BAN vs IND 3rd ODI 2022