BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND)के बीच खेले गए पहले और दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इन दोनों मैचों में हारने के बाद पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। फिलहाल, बांग्लादेश 2-0 की अजय बढ़ते के साथ सीरीज में आगे चल रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर यानि शनिवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं भारतीय टीम अपनी इज्जत बचाने की पूरी कोशिश करेगी।
तीसरे मुकाबले (BAN vs IND) से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है। उनके साथ-साथ कुलदीप सेन बैक में दर्द और दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो गए है। इसी बीच में तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के लिए एक नई टीम का ऐलान किया गया है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए कि कौन-कौन से खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
कुलदीप यादव की हुई वापसी
टीम इंडिया में चोट का सिलसिला बरकरार है। भारत के तीन स्टार खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (BAN vs IND) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में लगी चोट टीम इंडिया के हार की वजह बनी। यदि रोहित इस मुकाबले में चोटिल नहीं हुए होते तो शायद भारत यह सीरीज नहीं हारता।
वहीं दूसरी ओर दीपक चाहर ने मुकाबले में केवल 3 ओवर फेंके, जिसके बाद वह भी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले भारतीय टीम का दोबारा से चयन हो गया है। चाइनामैन गेंदबाज के नाम से मशहूर कुलदीप यादव को दीपक चाहर की जगह टीम में चुना गया है। अब देखना यह होगा कि हिटमैन की जगह टीम की कमान संभाल रहे लोकेश राहुल उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका देते है या नहीं।
Rohit Sharma की जगह राहुल संभालेंगे टेस्ट की कमान
भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेशी पारी के दूसरे ओवर में कैच लपकने के चक्कर में अपने अंगूठे को घायल कर बैठे है। उन्हें चोट लगने के तुरंत बाद, इलाज के लिए ढाका के पास के अस्पताल में ले जाया गया। जिसके बाद फैंस ने ये सोच लिया था कि वह मैदान पर दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे। लेकिन, हिटमैन ने 9वे पायदान पर आकर सभी को चौका दिया। क्रीज पर आते ही उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल ही जीत लिया।
रोहित (Rohit Sharma) ने 28 गेंदो का सामना करते हुए 51 रनों की आतिशी पारी खेली। लेकिन, यह आक्रामक पारी टीम के काम नहीं आ सकी और भारत सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया। खबरो की माने तो कप्तान रोहित शर्मा अपने अंगूठे का इलाज करवाने के लिए मुंबई रवाना हो चुंके है। इसी बीच अटकले लगाई जा रही है कि टेस्ट श्रृंखला में उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज और भारत के उपकप्तान केएल राहुल कप्तानी कर सकते है।