बांग्लादेश के यह 3 खिलाड़ी ODI सीरीज में बन सकते हैं टीम इंडिया का काल, एक ने T20 वर्ल्ड कप में दिखाया था ट्रेलर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
BAN vs IND - Bangladesh ODI Series

भारत बनाम बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 4 दिसंबर से एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 3 मैचो की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है। वनडे विश्व कप से पहले होने वाली इस एकदिवसीय सीरीज को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के जरिए वापसी करने वाले है। दोनो टीमो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनो के पास अनुभव खिलाड़ियो की कमी नहीं है। जो अपनी टीम को अकेले दम पर जीता सकते है। लेकिन बाग्लेदेश की टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे भी है जो इस सीरीज में भारतीय टीम का काल बन सकते है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए।

लिटन दास

Litton Das profile and biography, stats, records, averages, photos and videos

भारत बनाम बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच सीरीज में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) भारत के खिलाफ खेले जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में कहर बरपा सकते है। उन्होंने भारत के खिलाफ बल्लेे से टी20 विश्व कप के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने शुरूआत में आते ही अपनी तबड़तोड बल्लेबाजी से गेंदबाजी की जमकर धुनाई की थी।

वहीं ये खिलाड़ी जब-जब भारत के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरा है तब-तब इस बल्लेबाज ने अच्छा खेल दिखाया है। 28 वर्षीय युवा लिटोन दास ने भारत के खिलाफ 6 पारियो में 228 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने  एक शानदार शतकीय पारी भी खेली। ये खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजी क्रम के सामने बाहरी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

बात करे इस खिलाड़ी के करियर की तो उन्होंने 57 पारियो में 35.3 की औसत से 1835 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी आई है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रनो का रहा है।

मुशफिकुर रहीम

Stats: Mushfiqur Rahim's record-breaking innings stands out for Bangladesh

भारत बनाम बांग्लादेश (BAN vs IND) की सीरीज में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को टीम में शामिल किया है। उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद उन्हें वनडे मुकाबले के लिए दोबारा से टीम में शामिल किया गया है। मुशफिकुर रहीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है।

उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 22 मैचो की 21 पारियो में 628 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 34 के ऊपर का रहा है।  वही उन्होंने भारत के खिलाप 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े। वहीं भारत के खिलाफ उनके आकंडो को देखे तो इस सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाजो को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। वहीं वो गेंदबाजो के लिए किसी काल से कम नहीं है।

अगर बात उनके क्रिकेट करियर की करे तो इस खिलाड़ी ने 236 मैचो की 221 पारियो में 36.8 की औसत से 6774 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 42 अर्धशतक जड़े है।

तस्कीन अहमद

Taskin Ahmed becomes the first ever Ban pacer to take a five-wicket haul in international cricket in SA : r/Cricket

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) सीरीज में तेज गेंदबाज तस्कीन अहम (Taskin Ahmed) शानदार गेंदबाजी कर भारत के बल्लेबाजो को आउट कर सकते है। दांए हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास इतनी प्रतीभा है कि वो अपनी तेज गेंद से बल्लेबाजो को बीट कर सकते है।

साथ ही वह अपनी धाकड़ गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजो को रन बनाने से रोक सकते है। वहीं भारत के बल्लेबाजो को इस गेंदबाज से संभल कर रहने की जरूरत है। यह एक ऐसा गेंदबाज है जो शुरूआती ओवरो में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से विकट चटक सकता है।

तस्कीन अहमद ने भारत के खिलाफ अभी तक 6 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 4 की इकॉनोमी से 12 विकेट लिए है। बात करे इनके करियर की तो उन्होंने अभी तक 51 मुकाबलो की 50 पारियो में 5.54 की इकॉनोमी रेट से 67 विकेट लिए।ये खिलाड़ी इस दौरे के लिए भारतीय टीम का काल बन सकते है।

MUSHFIQUR RAHIM Taskin Ahmed Litton Das BAN vs IND