BAN vs IND: बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरकार वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत नसीब हुई है। 2-0 से सीरीज गंवाने के बाद तीसरे मैच में 2 बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया एक नए अंदाज में खेलती हुई नजर आई। जिसकी वजह से नतीजा भी उनके पक्ष में गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली के शतक के बूते 409 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मेजबान सिर्फ 182 रन पर ढेर हो गए।
इस लिहाज से टीम इंडिया ने 227 रनों से मुकाबला जीता है। हालांकि सीरीज 2-1 से बांग्लादेश के पक्ष में खत्म हुई है, शृंखला भले ही मेजबानों ने अपने हक में कर ली हो लेकिन आखिरी मैच में जिस प्रकार भारत ने खेल दिखाए है उससे आंकड़ों की दुनिया में तबाही मच गई है। आइए जानते हैं बांग्लादेश बनाम भारत (BAN vs IND) इस भिड़ंत में कौन से बड़े रिकॉर्ड टूटे या बने हैं।
BAN vs IND तीसरे वनडे मुकाबले में बने 14 बड़े रिकॉर्ड
1. वनडे में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी
331 - सचिन/द्रविड़ बनाम न्यूजीलैंड (1999)
318 - गांगुली/द्रविड़ बनाम श्रीलंका (1999)
290 - इशान/कोहली बनाम बैन (आज)*
2. ईशान किशन एकदिवसीय प्रारूप में 150 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय सलामी बल्लेबाज बने (24 वर्ष 145 दिन)*
3. भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत
257 रन बनाम बरमूडा (2007)
256 रन बनाम हांगकांग (2008)
227 रन बनाम बांग्लादेश (2022)*
224 रन बनाम वेस्टइंडीज (2018)
200 रन बनाम बांग्लादेश (2003)
4. वनडे में सबसे ज्यादा शतक
300 - भारत*
240 - ऑस्ट्रेलिया
214 - पाकिस्तान
194 - वेस्टइंडीज
191 - दक्षिण अफ्रीका
5. बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
1320 - विराट कोहली*
1316 - सचिन तेंदुलकर
1225 - रोहित शर्मा
1023 - गौतम गंभीर
6. वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 44 शतक जड़ने के लिए सचिन तेंदुलकर से कम पारी ली
256 - विराट कोहली*
418 - सचिन तेंदुलकर
7. विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
49 - सचिन तेंदुलकर
44 - विराट कोहली*
30 - रिकी पोंटिंग
29 - रोहित शर्मा
8. ईशान किशन वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने
126 गेंद - इशान किशन*
138 गेंद - क्रिस गेल
140 गेंद - वीरेंद्र सहवाग
147 गेंद- सचिन तेंदुलकर
9. भारत का सबसे बड़ा वनडे स्कोर
418/5 बनाम वेस्टइंडीज
414/7 बनाम श्रीलंका
413/5 बनाम बरमूडा
409/8 बनाम बांग्लादेश*
10. सर्वाधिक वनडे शतक जहां टीम ने घर से बाहर 300+ रन बनाए
12 - सचिन तेंदुलकर
12 - विराट कोहली*
11. विराट कोहली घर से बाहर 25 शतक लगाने वाले सचिन के बाद दूसरे वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।
29 - सचिन तेंदुलकर
25 - विराट कोहली*
21 - सनथ जयसूर्या
21 - कुमार संगकारा
12. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है।
100 - सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
72 - विराट कोहली (536 पारी)*
71 - रिकी पोंटिंग (668 पारी)
63 - के संगकारा (666 पारी)
13. वनडे में डबल सेंचुरी
264 - रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका
237 - मार्टिन गप्टिल बनाम वेस्टइंडीज
219 - वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज
215 - क्रिस गेल बनाम ZIM
210 - ईशान किशन बनाम बैन **
210 - फखर ज़मान बनाम ज़िम
209 - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
208 - रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका
200 - सचिन तेंदुलकर बनाम दक्षिण अफ्रीका
14. बांग्लादेश में 1000 वनडे रन की सबसे कम पारी
18 - विराट कोहली*
19 - कुमार संगकारा
33 - तमीम इकबाल
33 - इमरुल कायेस
यह भी पढ़ें - VIDEO: शाकिब अल हसन ने जमीन से गेंद उठाकर कर दी कैच की अपील, तो बौखलाहट में Virat Kohli ने दिखाया अपना गुस्सा