BAN vs IND: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लागेश के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है. क्योंकि मेजबान टीम बांग्लादेश ने शुरुआती दोनों मुकाबले में धुल चटाते हुए 2-0 से सीरीज कब्जा जमा लिया है.
वहीं इस दौरे पर कई सीनियर्स खिलाड़ियों का बल्ला शांत दिखाई दिया है.जिनकी जगह में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता था. लेकिन बांग्लादेश दौरे पर ये 3 खिलाड़ी सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गए हैं.चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे अभी तक कोई मौका नहीं दिया गया है?
1. ईशान किशन
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. हालांकि उन्हें अभी खेले गए दोनों मुकाबले में बैंच गर्म करते हुए देखा गया है.
जबकि ईशान धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस साल 6 वनडे में मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें 34 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए. इस दौरान ईशान के बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले.
2. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ही खेली गई टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 रेल्वे के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को अपने डेब्यू का इंतजार है.
क्योंकि रजत को धवन को धवन की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की मौचों की सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. ऐसा ही कुछ बांग्लादेश के खिलाफ भी होता हुआ दिखा दुखाई दे रहा है. उन्हें अभी तक भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है.
3. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने अभी तक भारत के लिए एक भी एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेला है. यह युवा खिलाड़ी लंबे समय से रजत पाटीदार की तरह बड़ी बेसब्री से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहा है. त्रिपाठी बड़ी पारिया खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.
हालांकि बांग्लादेश दौरे से पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया था. लेकिन इस सीरीज में राहुल बिना मैच खेले भारत आ गए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि राहुल त्रिपाठी को भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में रोहित की जगह मौका मिलता है या नहीं.