BAN vs IND: लगातार विकेट गिरने के बाद पुजारा-अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ गाड़ा खूंटा, टी ब्रेक होने तक भारत को पहुंचाया 174 के पास

author-image
Rahil Sayed
New Update
BAN vs IND: 1st Test 2022- Session Report

BAN vs IND: बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. पहले सेशन में टीम इंडिया थोड़ी दुविधा में नज़र आई थी.

भारत ने 50 रन के अंदर-अंदर ही अपने 3 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने पारी को अच्छा संभाला. हालांकि ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के बाद पंत 46 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं अब दूसरा सेशन समाप्त होने के बाद भारत अब 4 विकेट के नुकसान पर इतने रनों पर खेल रहा है.

BAN vs IND: पहले सेशन में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने किया परेशान

BAN vs IND: 1st test 2022

आपको बता दें कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज़ करने स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल आए थे. दोनों ने मिलकर भारत को एक संभली हुई शुरुआत दी. ऐसा लग रहा था कि दोनों पिच पर सेट हो गए हैं.

लेकिन फिर अच्छे टच में लग रहे गिल ने एक गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी. वहीं उसके बाद राहुल भी बोल्ड होकर चलते बने. इतना ही नहीं बल्कि तैजुल इस्लाम की अविश्वसनीय गेंद ने स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी चलता किया. आंख झपकते ही भारत के 40/0 से 48/3 हो गए थे.

हालांकि इसके बाद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने पारी को बखूबी संभाला और पहले सेशन में और कोई विकेट नहीं गिरी. पहले सेशन (BAN vs IND) के समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन था.

BAN vs IND: लंच के बाद अय्यर-पुजारा की जोड़ी ने गाड़ा खूंटा

Cheteshwar Pujara-Shreyas Iyer

लंच ब्रेक के बाद एक बार फिर पंत और पुजारा की जोड़ी बांग्लादेश के गेंदबाज़ों को धूल चटाने के लिए उतरी थी. ऋषभ ने आक्रामक अंदाज़ में एक बार फिर पारी की शुरुआत की. उन्होंने आते ही चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. लेकिन वह 46 रन के स्कोर पर मेहदी हसन की गेंद पर खराब शॉट चयन के चलते बोल्ड हो गए.

इसके बाद मैदान पर इन फॉर्म बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आए. जिन्होनें चेतेश्वर के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ काफी समझदारी के साथ खेलते हुए नज़र आए. अय्यर और पुजारा बांग्लादेश के गेंदबाज़ों को थकाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. दोनों बिना कोई रिस्क लिए धीमे-धीमे पारी को आगे बड़ा रहे हैं. दूसरे सेशन में कुल 30 ओवर का खेल खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 89 रन बनाए और ऋषभ पंत के रूप में सिर्फ एक विकेट गंवाया. इसमें कोई दोहराय नहीं कि यह सेशन भारत के नाम रहा.

टी ब्रेक (BAN vs IND) तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 56 ओवर में 174 रन बना लिए. इस समय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा 42 पर तो श्रेयस अय्यर 41 पर नाबाद खेल रहे हैं.

यह भी पढ़े: IND vs BAN: केएल राहुल ने पहले टेस्ट में लिया ऐसा फ़ैसला, जिससे रोहित के बाद बन सकते हैं टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान

indian cricket team bangladesh cricket team BAN vs IND BAN vs IND 2022 BAN vs IND 1st Test 2022