BAN vs IND: बल्लेबाजों के लिए काल बने जयदेव-अश्विन, तो लिटन ने भी लूटी महफिल, दूसरे सेशन होने तक बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

author-image
Mohit Kumar
New Update
BAN vs IND - 2nd Session

BAN vs IND: बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच मीरपुर में जारी दूसरा टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। मेजबान कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला तो किया, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसा हुआ है। खबर लिखते तक पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म हो चुका है, जिसमें मेजबानों ने अपने कप्तान शाकिब अल हसन समेत अनुभवी मुश्फिकुर रहीम का विकेट गंवा दिया है। बांग्लादेश का स्कोर दूसरे सेशन 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन तक पहुंचा है।

जयदेव-अश्विन बने बांग्लादेश के लिए सरदर्दी

Indias Jaydev Unadkat celebrates with teammates after the dismissal of Bangladesh's Zakir Hasan during the first day of the second cricket Test match...

बांग्लादेश की ओर से दूसरे सेशन की शुरुआत 82 रन पर 2 विकेट के साथ की थी। क्रीज पर कप्तान शाकिब अल हसन के साथ मोमिनुल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, दूसरे सेशन की पहली गेंद पर ही उमेश यादव ने कप्तान शाकिब को चलता कर दिया था। यहां से अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने मोर्चा संभालते हुए 52 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कहीं से भी विकेट आने की संभावना नजर नहीं आ रही थी, ऐसे में जयदेव उनादकट ने रहीम को चलता कर दिया था।

BAN vs IND: मोनिमुल हक ने जड़ी फिफ्टी, 184 तक पहुंचा बांग्लादेश

Bangladesh's Mominul Haque plays a shot during the first day of the second cricket Test match between Bangladesh and India at the Sher-e-Bangla...

मुशफिकुर रहीम का विकेट जाने के बाद क्रीज पर लिटन दास आए, जिन्होंने मोनिमुल का साथ निभाते हुए आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। लेकिन तेज गति से रन बनाने की फिराक में उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। महज 26 गेंदों के भीतर 25 रन बनाकर उनको रविचंद्रन अश्विन ने चलता कर दिया था।

हालांकि इस दौरान एक छोर पर खूंटा गाड़ बल्लेबाजी कर रहे मोनिमुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और दूसरे सेशन के अंत तक भी वह क्रीज पर 65 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं उनके साथी मेहदी हसन 19 गेंदों में 4 रन बनाए हैं। भारत की ओर से अब तक जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ले चुके हैं। जबकि एक सफलता उमेश यादव के हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें - VIDEO: अक्षर पटेल के साथ LIVE मैच में घटी बड़ी घटना, टीम इंडिया को सफलता दिलाने के चक्कर में चोटिल कर बैठे आंख

team india rishabh pant BAN vs IND BAN vs IND 2022