BAN vs IND: बांग्लादेश और भारत(BAN vs IND) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच चट्टोग्राम में अब समाप्त हो गया है. 14 दिसंबर से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच को भारत ने पांचवे दिन 188 रनों से अपने नाम कर लिया. साल 2022 में टीम इंडिया की भारत के बाहर यह पहली जीत है.
केएल राहुल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को (BAN vs IND) 513 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया था. जिसको हासिल करने के लिए बांग्लादेश के पास 2 दिन से भी ज़्यादा थे. लेकिन वह पिच पर 1 दिन से ज़्यादा टिक नहीं पाए और 324 रनों पर ऑल आउट हो गए. जिसके चलते भारत 188 रन से मुकाबला जीत गया. आइये ऐसे में जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच में कितने बड़े रिकॉर्ड बने हैं.
BAN vs IND: पहले टेस्ट में बने यह बड़े रिकॉर्ड
1. कुलदीप यादव ने पहली बार एक पारी में 4 विकेट लेने के साथ-साथ 40 रन बनाए.
2. रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया .
3. मोहम्मद सिराज ने इस बांग्लादेश दौरे पर पारी की पहली गेंद पर दूसरी बार विकेट लिया.
4. भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 8वें विकेट के लिए 92 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की.
5. चेतेश्वर पुजारा ने अपना 52वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा.
6. बांग्लादेश के खिलाफ पिछली 5 टेस्ट परियों में पुजारा ने 5 मर्तबा 50 से ज़्यादा रन बनाए.
7. ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के साथ-साथ इस मैच में अपने 4000 टेस्ट रन भी पूरे किए.
8. ऋषभ पंत ने भारत से बाहर अपने 1500 रन पूरे किए.
9. कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा "फाइव विकेट हॉल लिया.
10. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा.
11. चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज़ शतक लगाया.
12. केएल राहुल ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच जीता.
13. कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के खिलाफ यह किसी भी भारतीय स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
14. कुलदीप यादव का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन इस मैच में आया.
15. शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 29वां अर्धशतक जड़ा.
16. बांग्लादेश ने पहली बार भारत के खिलाफ चौथी पारी में 100 से ज़्यादा ओवर खेले हैं.
17. नजमुल हुसैन शान्तों ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक ठोका.
18. चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार नॉट आउट रहे.
19. विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार नॉट आउट रहे.
20. पंत टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज़ 50 छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
21. श्रेयस अय्यर ने इस साल अब तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाए.
22. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 6 छक्के जड़े थे. उनके अलावा टीम इंडिया के खिलाफ यह काम मैथ्यू हैडन, विवियन रिचर्ड्स और शायद अफरीदी भी कर चुके हैं. अफरीदी इस सूची में 7 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं.
23. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ ज़ाकिर हसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपना पहला शतक भी लगा डाला. वह यह कारनामा करने वाले चौथे बांग्लादेश के खिलाड़ी बन गए हैं. इनसे पहले अमीनुल इस्लाम (साल 2000, भारत के खिलाफ), मोहम्मद अशरफुल (साल 2001, श्रीलंका के खिलाफ) और अबुल हसन (2012 वेस्टइंडीज़ के खिलाफ) ने यह काम किया है.
24. भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नजमुल हुसैन शान्तों और ज़ाकिर हसन के बीच 124 रनों की ओपनिंग साझेदारी देखने को मिली. बांग्लादेश के लिए टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी रही है. इतना ही नहीं बल्कि यह बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी भी है.
25. नजमुल हुसैन शान्तों और ज़ाकिर हसन बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ (BAN vs IND) दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनाने में भी सफल रहे. इससे पहले साल 2010 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तमीम इकबाल और जुनैद सिद्दीकी ने बनाया था. दोनों खिलाड़ियों के बीच 200 रन की साझेदारी देखने को मिली थी.
26. बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में ओपनिंग जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. साल 2022 एकलौता ऐसा साल है जिसमे 4 मर्तबा चौथी पारी में पहली विकेट के लिए शतकीय पाटनर्शिप देखने को मिली है.