BAN vs IND: टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, दूसरे टेस्ट मैच से रोहित शर्मा समेत बाहर हुआ यह तूफ़ानी गेंदबाज

author-image
Mohit Kumar
New Update
BAN vs IND - 2nd Test Team India Probable XI

BAN vs IND: बांग्लादेश दौर पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम 22 दिसम्बर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने वाली है। पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 188 रनों की बड़ी हार थमाई थी, जिसके बाद क्लीन स्वीप के इरादे से भारत दूसरे टेस्ट में उतरने वाला है। हालांकि इस मैच से पहले मेहमानों को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर कर दिए गए थे। वहीं अब एक तेज गेंदबाज भी चोटिल होने के चलते आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगा।

दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए यह 2 खिलाड़ी

Other countries aren't doing that': Ex-PAK captain points out major reason behind India's away success in Test cricket | Cricket - Hindustan Times

दरअसल, आज यानि 20 दिसम्बर को बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया गया है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से रोहित शर्मा और नवदीप सैनी बाहर कर दिए गए हैं। रोहित को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कैच लपकने के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था। वह फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी चोटिल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें पेट दर्द की समस्या के चलते बाहर कर दिया गया है। फिलहाल उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का दल 

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़े:  “IPL आते ही फिट हो जाएगा”, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, तो भड़के फैंस ने लगा डाली क्लास

WTC का फाइनल खेलने के लिए भारत के लिए जीत जरूरी

Team India clearly best Test team in the world, title thoroughly deserved:  Shane Warne | Cricket News - Times of India

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। अंक तालिका के ताजा हालातों के अनुसार भारत इस समय 55.77 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद रहकर टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है।

BAN vs IND BAN vs IND Test