BAN vs IND: पहले पुजारा-गिल का चला बल्ला, फिर कुलदीप-अक्षर की गेंद पर नाची बांग्लादेश, टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में 188 रनों से दर्ज की शानदार जीत

Published - 18 Dec 2022, 05:15 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:41 AM

BAN vs IND: पहले पुजारा-गिल का चला बल्ला, फिर कुलदीप-अक्षर की गेंद पर नाची बांग्लादेश, टीम इंडिया ने...

BAN vs IND: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच चट्टोग्राम में अब समाप्त हो गया है. 14 दिसंबर से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच को भारत ने पांचवे दिन 188 रनों से अपने नाम कर लिया. साल 2022 में टीम इंडिया की भारत के बाहर यह पहली जीत है.

केएल राहुल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को (BAN vs IND) 513 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया था. जिसको हासिल करने के लिए बांग्लादेश के पास 2 दिन से भी ज़्यादा थे. लेकिन वह पिच पर 1 दिन से ज़्यादा टिक नहीं पाए और 324 रनों पर ऑल आउट हो गए. जिसके चलते भारत 188 रन से मुकाबला जीत गया.

BAN vs IND: भारत ने पहली पारी में बनाए थे 404 रन

BAN vs IND: 2022

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर (BAN vs IND) पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार साबित हुआ. श्रेयस अय्यर (86), चेतेश्वर पुजारा (90), और रविचंद्रन अश्विन (58) के अर्धशतक के चलते भारत इतने रन बोर्ड पर लगाने में सफल रहा. हालांकि ऋषभ पंत (46) और कुलदीप यादव (40) ने भी अच्छी पारी खेली थी.

ग़ौरतलब है कि पहली पारी में 404 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश सिर्फ 150 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज़्यादा 28 रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाए. वहीं बात करें भारतीय गेंदबाज़ों की तो, पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर सबको काफी प्रभावित किया. मोहम्मद सिराज को भी 3 सफलताए मिली. जबकि उमेश यादव और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

दूसरी पारी में भारत ने 258/2 पर किया पारी को घोषित

cheteshwar pujara-shubman gill

भारत के पास बांग्लादेश को 150 रनों पर ऑल आउट करने के बाद 254 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद दूसरी पारी (BAN vs IND) में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 70 रनों की अच्छी साझेदारी हुई. इसके साथ ही गिल ने इस मैच में अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया. उन्होंने 152 गेंदों पर 110 रन की शानदार पारी खेली.

वहीं उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में भी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना 19वां शतक जड़ा. यह उनका सबसे तेज़ शतक था. ग़ौरतलब है कि पुजारा के शतक के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 258 रनों के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया और मेज़बानों को 513 रनों का लक्ष्य दिया.

324 रनों पर बांग्लादेश हुई ऑल आउट

Team India

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शान्तों और ज़ाकिर हसन ने भी दूसरी पारी (BAN vs IND) में अच्छी शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली. बांग्लादेश ने पहली विकेट के लिए 124 रन जोड़े. जहां शान्तों ने 67 रन की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं ज़ाकिर हसन ने भी अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक जड़ दिया.

इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 84 रनों की अच्छी पारी खेली. लेकिन इनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ पिच पर ज़्यादा देर टिक नहीं पाया. जिसके चलते बांग्लादेश 324 रनों के स्कोर पर ही सिमट गया और 188 रनों से पहला मैच हार गया. दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 4 विकेट अक्षर पटेल ने ली. वहीं 3 सफलता कुलदीप यादव के हाथ भी लगी. सिराज, उमेश और अश्विन भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. बहरहाल, पूरे मैच में 8 विकेट लेने के लिए कुलदीप को "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के खिताब से नवाज़ा गया.

Tagged:

indian cricket team BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team BAN vs IND 1st Test 2022