BAN vs IND: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी बांग्लादेश, ऋषभ पंत हुए प्लेइंग-XI से बाहर, तूफ़ानी गेंदबाज का हुआ डेब्यू

Published - 04 Dec 2022, 06:19 AM

BAN vs IND: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी बांग्लादेश, ऋषभ पंत हुए प्लेइंग-XI से बाहर, तूफ़ानी गेंदबाज...

BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत हो चुकी है। आज यानि 4 दिसम्बर को दोनों टीमों के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा, इस अहम मुकाबले से पहले सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। अब से कुछ देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए थे, जहां टॉस का सिक्का मेजबान कप्तान लिटन दास के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब से कुछ देर बाद ठीक 11:30 बजे BAN vs IND पहले वनडे मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी BAN

वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के मद्देनजर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे सीरीज काफी अहम हो जाती है। न्यूज़ीलैंड में एकदिवसीय मैचों में युवा भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब बांग्लादेश में दिग्गजों की वापसी के बाद नतीजे में बदलाव होने की पूर्ण संभावना है। इसके साथ ही भारतीय खेमे की ओर से बड़ी खबर आई है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल होने के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है। लिहाजा केएल राहुल इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पदार्पण करने का मौका दिया गया है।

BAN vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड्स (ODI)

Cricket photo index - India vs Bangladesh, ICC Men's T20 World Cup, 35th Match, Group 2 Match photos | ESPNcricinfo.com

बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) में क्रिकेट के जुनून से हर कोई वाकिफ है, जाहिर है इन दोनों टीमों की भिड़ंत भी कांटे की होती है। अबतक इन दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच 36 मुकाबले खेले हैं। जिसमें साफ तौर से टीम इंडिया ने 30 मैच जीतकर बढ़त हासिल की हुई है। मेजबानों के नाम अबतक सिर्फ 5 जीत आई है, जबकि इस दौरान एक मुकाबला बेनातीजा भी रहा था। आखिरी बार बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच जून 2015 में जीता था। इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि मेहमान भारत बांग्लादेश पर भारी पड़ सकता है।

BAN vs IND पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Match Preview - Bangladesh vs India, India in Bangladesh 2022/23, 1st ODI | ESPNcricinfo.com

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन।

यह भी पढ़ें – “ये पंत कब चोटिल होगा”, शमी-जडेजा इंजरी के चलते बांग्लादेश दौरे से हुए बाहर, तो फैंस ने Rishabh Pant के इंजर्ड होने की मांगी दुआ

Tagged:

BAN vs IND ODI team india BAN vs IND 2022 BAN vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.