BAN vs IND: कल यानि 4 दिसंबर से भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा शुरू होने जा रहा है। टी20 विश्वकप 2022 के बाद पहली बार टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार और शाहबाज अहमद जैसे युवा खिलाड़ी भी इस दौरे पर एक्शन में नजर आ सकते हैं।
इस सीरीज से अगले साल भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप की तैयारी का आगाज भी हो जाएगा, वहीं बांग्लादेश की धरती पर उनका सामना करना मुश्किल पैदा कर सकता है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना टी20 विश्वकप 2022 में हुआ था। जहां बारिश के खलल के चलते टीम इंडिया ने नाटकीय अंदाज में जीत हासिल की थी।
दोनों ही टीमें जीत से करना चाहेगी शुरुआत
3 मैचों की किसी भी सीरीज में पहला मुकाबला बेहद जरूरी हो जाता है। सिर्फ 1 मैच की बढ़त ही निर्णायक साबित हो सकती है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना सब कुछ झोंकती हुई नजर आ जाएगी, सबसे पहले बात की जाए टीम इंडिया की तो बल्लेबाजी में अनुभव से लैस भारत का गेंदबाजी क्रम कमजोर नजर आता है। मोहम्मद शमी के रूप में एक अनुभवी तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह चोटिल होने के चलते बाहर हो चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं तो उनके मुख्य तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद चोटिल होने के चलते पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होने वाले हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इन 2 खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में बांग्लादेश किस प्रकार भारत का सामना करती है।
यह भी पढ़ें - “फ़ोटो लेकर करते क्या तो तुम”, एयरपोर्ट पर तस्वीर लेने पर भड़के रोहित शर्मा, पत्रकार का उड़ाया मजाक, वायरल हुआ VIDEO
पिच रिपोर्ट
शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है, यहां खेले गए पिछले तीन मैचों में पहली पारी का औसत 263 रहा है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को सात विकेट से कुछ मदद मिलेगी। पिछले तीन मैचों में पावरप्ले में गिरना। बीच के ओवरों में स्पिनर महत्वपूर्ण होंगे, सतह से कुछ टर्न की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि पिछले तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, लेकिन ओस टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीमों को लुभा सकती है।
BAN vs IND पहले वनडे के दौरान मौसम का हाल
एक्यूवेदर के अनुसार, शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे में बारिश के खलल डालने की लगभग कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान स्थल पर मौसम बहुत गर्म रहने की उम्मीद है और मैच के घंटों के दौरान आर्द्रता में 45% से 69% के आसपास उतार-चढ़ाव होने की भविष्यवाणी की गई है। खेल की शुरुआत में तापमान लगभग 29 डिग्री होने का अनुमान है और अंत में 23 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की उम्मीद है।
BAN vs IND हेड टू हेड
बांग्लादेश और भारत में क्रिकेट के जुनून से हर कोई वाकिफ है, जाहिर है इन दोनों टीमों की भिड़ंत भी कांटे की होती है। अबतक इन दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच 35 मुकाबले खेले हैं। जिसमें साफ तौर से टीम इंडिया ने 30 मैच जीतकर बढ़त हासिल की हुई है। आखिरी बार बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच जून 2015 में जीता था। इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि मेहमान भारत बांग्लादेश पर भारी पड़ सकता है।
कब, कहां और कैसे देख सकते हैं BAN vs IND मुकाबले
लगभग 1 महीने के अंतराल के बाद भारत के मुख्य खिलाड़ी एक्शन में लौटने वाले हैं। ऐसे में फैंस के बीच इस पहले वनडे मुकाबले को लेकर दिलचस्पी चरम पर है। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि आखिर यह मैच वह कब, कहां और कैसे देख सकते हैं तो आपको बताना चाहेंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा मोबाईल पर आप सोनी लिव एप के जरिए भी देख सकते हैं। यह सभी मैच हिन्दी और अंग्रेजी कॉमेंट्री के साथ प्रसारित किए जाएंगे।
BAN vs IND पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक।
बांग्लादेश: , लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन, अनामुल हक, महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।