BAN vs HK Match 3 Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी
Published - 11 Sep 2025, 09:02 AM | Updated - 11 Sep 2025, 09:10 AM

Table of Contents
BAN vs HK Match 3 Prediction: बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का आज तीसरा मैच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें ग्रुप ए का हिस्सा है। हांगकांग ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जिसमें उसे 94 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ बांग्लादेश आज टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी।
बांग्लादेश टीम ने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह आज हांगकांग के खिलाफ भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। इस लेख में हम बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच प्रिडिक्शन, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट के बारे में जानेंगे।
BAN vs HK: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच T20 फॉर्मेट में एक मैच 2014 T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था और इस मैच में हांगकांग ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया था। हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश 108 रन पर ऑल आउट हो गई थी। आज भी ये देखना दिलचस्प रहेगा की हांगकांग अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा पाती है या नहीं
BAN vs HK हालिया फॉर्म:
T20 फॉर्मेट में बांग्लादेश टीम की फॉर्म काफी अच्छी है। बांग्लादेश टीम ने लगातार तीन T20 श्रृंखलाएं जीती है। दूसरी तरफ हांगकांग ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।
बांग्लादेश | W | W | L | W | W |
हॉन्ग कोंग | L | L | W | W | L |
अबू धाबी स्टेडियम में खेला जाएगा BAN vs HK एशिया कप का तीसरा मैच
यह मैच शेख सैयद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इसी मैदान पर हांगकांग ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेला है। शेख सैयद क्रिकेट स्टेडियम की पिच थोड़ी स्लो मानी जाती है। शुरुआत में बल्लेबाजी आसान नजर आई है तथा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है।
अगर बांग्लादेश टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है। अफगानिस्तान ने भी इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। आईए जानते हैं कैसा रहा है शेख सैयद पर स्कोरिंग पैटर्न…
ओवर्स | पहली पारी | दूसरी पारी |
6 Overs | 43 Runs | 41 Runs |
10 Overs | 71 Runs | 69 Runs |
15 Overs | 115 Runs | 107 Runs |
20 Overs | 173 Runs | 146 Runs |
BAN vs HK कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
लिटन दास | 73(46), 18(18), 54(29) | 40-50 रन |
तंजिद हसन | 54(40), 29(24), 0(2) | 30-40 रन |
लिटन दास: बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान लिटन दास इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं इन्होंने बांग्लादेश के लिए T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
तंजिद हसन: बांग्लादेश की तरफ से पिछले पांच T20 मैचों में इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यह भी इस मैच में अच्छी पारी खेल सकते हैं।
BAN vs HK कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
तस्कीन अहमद | 2-22, 4-28, 3-38 | 2-3 विकेट |
नासुम अहमद | 3-21, 2-22, 2-211 | 1-2 विकेट |
तस्कीन अहमद: इस मैच में यह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते हैं। इन्होंने बांग्लादेश के लिए पिछले तीनों T20 श्रृंखलाओं में काफी ज्यादाअच्छा प्रदर्शन किया है।
नासुम अहमद: इन्होंने भी बांग्लादेश के लिए T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह दूसरे छोर से 2 से 3 विकेट निकाल सकते हैं।
BAN vs HK Match 3 Prediction: किस टीम की होगी जीत?
बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच में बांग्लादेश टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत है। टीम के स्पिनर्स ने भी T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ हांगकांग टीम के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम 94 रन पर ही सिमट गई थी। इस मैच में टीम को बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। बांग्लादेश टीम इस मैच में टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत के लिए जीत हासिल करना चाहेगी।
BAN vs HK मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI:
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजिद हसन, जाकेर अली, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तसकीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, रिशाद हुसैन
हॉन्ग कोंग: निजाकत खान, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, यसीम मुर्तज़ा (कप्तान), स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), एहसान खान, हर्षित सेठी, मोहम्मद गजनफर, आयुष शक्लानी, जहान्जेब आलम
BAN vs HK एशिया कप के लिए स्क्वाड:
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।
हॉन्ग कोंग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान
Tagged:
Asia Cup 2025 BAN vs HK BAN vs HK Match Prediction