BAN vs ENG: बांग्लादेस दौरे पर गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम (BAN vs ENG) ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसे करने में बीते 7 साल में विश्व भर की दिग्गज टीमों के पसीने छूट गए। दरअसल, आज यानि 3 मार्च को मीरपुर में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। जिसमें मेहमान अंग्रेजों ने बांग्लादेश टीम पर 132 रन की बड़ी जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 327 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 194 रन पर ढेर हो गई। लिहाजा इंग्लैंड विश्वकप 2015 के बाद बांग्लादेश को वनडे सीरीज में घर पर 2 बार मात देने वाली टीम बन गई है।
जेसन रॉय ने ठोका तूफ़ानी शतक
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय लगभग बीते 1 साल से अपनी फॉर्म की तलाश में थे। आखिरकार इस खिलाड़ी ने अपनी लय प्राप्त में कर ली और दूसरे वनडे में विपक्षियों के परखच्चे भी उड़ा कर दिए। 18 चौके और 1 छक्के की मदद से रॉय ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 132 रन की शानदार पारी खेली। जिसने इंग्लैंड को बोर्ड पर 326 रन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि उनके अलावा जोस बटलर ने 64 गेंदों के भीतर 76 रन की आकर्षक पारी खेली। अंत में मोइन अली और सैम करन ने हाथ खोलते हुए क्रमश: 42 और 33 रन का योगदान दिया।
सैम करन और आदिल राशिद बने इंग्लैंड की जीत के हीरो
वहीं 327 रन का विशालकाय लक्ष्य सामने देख मानो बांग्लादेश टीम के हाथ-पांव ही फूल गए। महज 9 रन के संयुक्त स्कोर पर मेजबानों के 3 मुख्य बल्लेबाज पवेलियन की राह लौट चुके थे। विकेटों के पतन के बीच कप्तान तमीम इकबाल(35) ने एक छोर संभकर शाकिब अल हसन के साथ 77 रन की साझेदारी बनाई। जिसने बांग्ला टीम को वापसी करने का एक मौका दिया।
लेकिन शाकिब(58) के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबे समय के लिए क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। आफ़िफ होसेन(23) ने एक अच्छी शुरुआत मिलने एक बावजूद विकेट गंवाया, तो मेहदी हसन मिराज(7) कुछ खास नहीं कर पाए। जिसका नतीजा यह रहा की पूरी टीम सिर्फ 194 पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से सैम करन और आदिल रशीद ने 4-4 विकेट अपने खाते में जोड़े।
BAN vs ENG: टूटा बांगलादेश का घमंड
गौरतलब है कि विश्वकप 2015 के बाद से ही सिर्फ इंग्लैंड ही एक ऐसी टीम है जिसने बांग्लादेश को उन्हीं के घर में वनडे सीरीज में मात दी है। इसके अलावा भारत समेत श्रीलंका, पकिस्तान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान यह कारनामा करने में कामयाब नहीं हो पाई है। हाल ही में टीम इंडिया को बांग्लादेश में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। बाकी सभी सीरीज का नतीजा आप नीचे देख सकते हैं।
पाकिस्तान को हराया (3-0)
टीम इंडिया को दी मात (2-1)
दक्षिण अफ्रीका को हराया (2-1)
जिम्बाब्वे को हराया (3-0)
अफगानिस्तान को रौंदा (2-1)
इंग्लैंड से हारे (1-2)
जिम्बाब्वे को हराया (3-0)
वेस्टइंडीज को दी मात(2-1)
जिम को हराया (3-0)
वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया (3-0)
श्रीलंका को हराया (2-1)
अफगानिस्तान पर दर्ज की जीत (2-1)
टीम इंडिया से जीती रोमांचक सीरीज (2-1)
इंग्लैंड से मिली हार (0-2)
यह भी पढ़ें - अहमदाबाद में होगा टीम इंडिया का असली ‘टेस्ट’, WTC फाइनल खेलने के लिए इन 2 खिलाड़ियों को करना होगा कुर्बान