बांग्लादेश और इंग्लैंड (BAN vs ENG) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंत हो चुका है। ये सीरीज काफी रोमांचक रही। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मीरपुर में खेली गई इस श्रृंखला में शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हवी हुई। मेजबान टीम ने टी20 सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन टीम को 3-0 से धूल चटाई। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 मार्च को खेला गया। जिसको बांग्लादेश ने अपने 16 रनों से नाम किया।
BAN vs ENG: लिटन दास ने किया विपक्षी गेंदबाजों की नाक में दम
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश टीम (BAN vs ENG) की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लिटन दास और रॉनी तालुकदार के बीच पहली विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों ने संयुक्त रूप से 55 रन जोड़े। लेकिन आदिल राशिद ने तालुकदार (22 गेंदों पर 24 रन) को पवेलियन भेज इस भागीदारी का अंत किया। इसके बाद अगला विकेट लिटन का गिरा, जिन्होंने 57 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली। ये विकेट क्रिस जोर्डन के नाम रहा। इन दोनों के अलावा टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया। नजमूल शांतों ने 47 रन और कप्तान शाकिब ने 4 रन की नाबाद पारी खेली।
BAN vs ENG: बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेके घुटने
जवाब में इंग्लैंड (BAN vs ENG) की शुरुआत भी ठीक-ठाक रही। सलामी बल्लेबाज डेविड मिलान ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 40 रन, क्रिस वॉक्स ने 13* रन और बेन डकेट ने 11 रन जोड़े। इन चारों बल्लेबाजों को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सका। जहां फिल साल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, वहीं, मोईन अली 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले सैम करन का बल्ला भी खामोश ही रहा। वह 6 गेंद पर 4 रन ही बना सके। परिणामस्वरूप, टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 142 रन ही दर्ज कर सकी और 16 रन से मैच गंवा बैठी। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद के हाथों दो सफलता लगी। तनवीर इस्लाम, शाकिब हसन और मुस्तफिजूर रहमान ने भी एक-एक विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन को चटाई धूल, टी20 सीरीज में इंग्लैंड को रौंद 3-0 से जीती सीरीज