शाकिब-शांतों के तूफान ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड को पहली बार T20 में रौंदकर रचा इतिहास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BAN vs ENG:बांग्लादेश ने निकाली इंग्लैंड की हेकड़ी, पहली बार खेले T20 द्विपक्षीय मुकाबले में थमा दी हार

BAN vs ENG: इंग्लैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज पहला मुकाबला बांग्लादेश और इंग्लैंड (BAN vs ENG) के बीच 9 मार्च को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. मेजबान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारिक 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. लेकिन बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो की विस्फोटक पारी के दम पर यह मुकाबला 12 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया.

T20 सीरीज के पहले मैच बांग्लादेश ने इंग्लैंड दी मात

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है दोनों का प्रदर्शन?

बांग्लादेश और इंग्लैंड (BAN vs ENG) के बीच खेली गई 3 वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 कब्जा जमा लिया था. लेकिन दोनों टीमों के बीच 9 मार्च से शुरू हुई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ही जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीमो को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

इंग्लैंड पहले टी20 मैच में साधारण बल्लेबाजी करते हुए  बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे मेजबान टीम शानदार बैटिंग करते हुए 18वें ओवर में हासिल कर लिया. बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो रहे.

जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेदों में 51 रन ठोक डाले. जबकि कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने भी बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए 24 गेंदों में नाबाद 34 रन का अमूल्य योगदान गिया. जबकि सलामी बल्लेबाज लटिन दास 12  और रोनी तालुकदार 21 रन ही बना पाए.

BAN vs ENG: कप्तान जोस बटलर की पारी नहीं आ सकी किसी काम

Jos Buttler reverse-sweeps during his half-century, Bangladesh vs England, 1st T20I, Chattogram, March 9, 2023

इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का पहले टी20 मुकाबले में निडरता से सामना करते हुए 67 रनों की कप्तानी पारी खेली. उनके अलावा सॉल्ट 38 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज रहे. इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया

इस का पूरा श्रेय बांग्लादेश के गेंदबाजों को जाएगा. जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को बिल्कुल भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मैच में 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. सभी के हिस्से में 1-1 विकेट आया जबकि हसन महमूद 2 विकेट लेने वाले एक मात्र गेंदबाज रहे.

यह भी पढ़े: “रोहित की कप्तानी भी इसी की तरह सुस्त है”, अहमदाबाद टेस्ट में पहले ही दिन हुआ टीम इंडिया का बुरा हाल, तो कप्तान की उड़ी खिल्ली

SHAKIB AL HASAN jos buttler BAN vs ENG