BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट मैच शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम ढाका में खेला गया. जहां पर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को इस मुकाबले में 546 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में जीत के हीरो रहे बांग्लादेश के घातक बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शांतो. जिन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में शतक बनाया और अपनी टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया.
(BAN vs AFG) बंग्लादेश ने बनाए थे 382 रन
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 382 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी में बांग्लादेश की ओर से नजमुल हसन शांतो ने 175 गेंद में 146 रनों की पारी खेली थी. जिसके दम पर बांग्लादेश की टीम 382 रन बना सकी था. जवाब में अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 146 रन पर ही सिमट गई. अफगानिस्तान की ओर से किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक नहीं जड़ा टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अफसर ज़ज़ई ने बनाए उन्होंने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए थे.
(BAN vs AFG)बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बनाया विशाल स्कोर
बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 425 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी में बांग्लादेश के दो बल्लेबाज़ों ने शतक जमाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने 124 रन बनाए. जबकि मोमिनुल हक ने 145 गेंद में 121 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा कप्तान लिटन दास ने भी 66 रनों की नाबद पारी खेली और बांग्लादेश ने 425 रन बना दिया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रन पर ऑल आउट हो गई. अफगान का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ. बांग्लादेश ने इस मैच को 546 रनों से जीत लिया.
(BAN vs AFG) इबादत हुसैन ने झटके पांच विकेट
बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इबादत हुसैन ने इस मैच में पांच विकेट को अपने नाम किया. इबादत हुसैन ने पहली पारी में अफगान के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने केवल 1 विकेट को अपने नाम किया. इसके अलावा तस्कीन अहम ने भी चार विकेट को अपने नाम किया. वहीं अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट निजात मसूद ने लिए. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किया था जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. नजमुल हसन शांतो को दोनों पारियों में शतक जमाने पर प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स