"भाई कैसे कर रहा है ये", मुजीब उर रहमान की फिरकी पर नाचे बांग्लादेशी बल्लेबाज, फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए मजेदार रिएक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
BAN vs AFG - Mujeeb Ur Rahman

BAN vs AFG: आज यानि 30 अगस्त की रात को एशिया कप 2022 में बांगलादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) क्रिकेट टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अफ़ग़ानी स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने खलबली मचा दी है। बांगलादेश की अगुवाई कर रहे शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उनकी ही टीम पर उड़ता पड़ता हुआ नजर आया। पावरप्ले के 6 ओवर के भीतर ही मुजीब उर रहमान ने कप्तान समेत 3 बंगलदेशी बल्लेबाजो को पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया।

मुजीब उर रहमान ने 3 ओवर में झटके 3 विकेट

mujeeb

टॉस जीतने के बावजूद बांगलादेश को उनके पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर पछताना पड़ा। जिसका केंद्र सिर्फ और सिर्फ अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान रहे। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नाइम को क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद अगले ही ओवर में इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए आनमुल हक को लेग बीफोर आउट किया।

लेकिन बांगलादेश टीम की सबसे बड़ी मछली को फंसाने के बाद मुजीब ने मानो विरोधी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली। अबतक अपने कोटे के 3 ओवर में रहमान ने सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने मजेदार रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।

BAN vs AFG मुजीब उर रहमान की गेंदबाजी पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/HaniiSays/status/1564622751582781441?s=20&t=hHrgAbnUHviz284rRW7DKQ

https://twitter.com/manglpandai9273/status/1564626198545711104?s=20&t=hHrgAbnUHviz284rRW7DKQ

https://twitter.com/Ahmadbilal111/status/1564620411115307015?s=20&t=hHrgAbnUHviz284rRW7DKQ

BAN vs AFG 2022 BAN vs AFG afghanistan cricket team Asia Cup 2022