BAN vs AFG: मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में बांगलादेश को नाटकीय अंदाज में मात दी है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ़गान टीम ने गेंद और बल्ले से अविश्वसनीय खेल दिखाते हुए शाकिब अल हसन की अनुभव से लैस बांगलादेश टीम को घुटनों पर लाने का काम किया है। इस जीत के बाद अफगानिस्तान सुपर-4 में एंट्री करने वाली पहली टीम बन गई है। जीत के बाद टीम के रहनुमा मोहम्मद नबी ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।
बांगलादेश पर जीत के बाद बोले मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान की ओर से एशिया कप 2022 में अबतक खेले गए दोनों मुकाबलों में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन कर दिखाया है। ग्रुप-बी में अपनी साथी श्रीलंका के बाद बांगलादेश (BAN vs AFG) को मात देने के बाद ये टीम सुपर-4 में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में अफ़ग़ान खिलाड़ियों ने जो खेल दिखाया उससे हर क्रिकेट प्रेमी खुश है। वहीं टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने इस शानदार जीत के बाद अपनी टीम के बारे में बात करते हुए कहा,
"सभी जानते हैं कि मुजीब और राशिद दोनों ही विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उन्होंने फिर से अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाई। हम खेल में आगे रहने के लिए जल्दी विकेट लेने की योजना बना रहे थे हर कोई जानता है कि हमारी टीम में पावर हिटर हैं, हमने वास्तव में अच्छा खेल खत्म किया। गुरबाज ने बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें अच्छी तरह से हिट नहीं कर सके। शाकिब ने शानदार गेंदबाजी की।"
BAN vs AFG मैच का लेखा जोखा
अंत में बात की जाए मैच की तो, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाने में कामयाब हो पाई। इस दौरान मुजीब और राशिद ने 3-3 विकेट अपने खाते में जोड़े, अफ़ग़ान टीम को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला।
जिसका पीछा करते हुए उन्होंने खराब शुरुआत और मिडल ओवर में पिछड़ने के बावजूद अंत के ओवर में नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।