BAN vs AFG: एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में 30 अगस्त की रात को बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाने में कामयाब हो पाई। लिहाजा अफ़ग़ान टीम को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान टीम ने अंत के ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
मुजीब और राशिद ने बांग्लादेश को दिए शुरुआती झटके
BAN vs AFG मैच में टॉस जीतने के बावजूद बांगलादेश को उनके पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर पछताना पड़ा। जिसका केंद्र सिर्फ और सिर्फ अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान और राशिद खान रहे। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नाइम को क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद अगले ही ओवर में इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए आनमुल हक को लेग बीफोर आउट किया।
लेकिन बांगलादेश टीम की सबसे बड़ी मछली को फंसाने के बाद मुजीब ने मानो विरोधी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली। रही कसर राशिद खान ने अनुभवी मुशफिकुर रहीम और आफ़िफ होसेन को चलता कर दिया था। महज 53 रनों के संयुक्त स्कोर पर बांगलादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
BAN vs AFG मोसद्देक होसेन ने बांगलादेश को 127 तक पहुंचाया
53 रन के स्कोर पर 5 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बांगलादेश किसी भी सूरत में पूरे 20 ओवर खेलने के हालत में नजर नहीं आ रहा था। लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में मोसाद्देक होसेन ने मोर्चा संभालते हुए संयम बरतते हुए बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिया। पहले उनका साथ अनुभवी महमुदुल्लाह ने 25 रनों का अहम योगदान देकर किया।
दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई। जिसने बांगलादेश को एक सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। 89 पर महमुदुल्लाह का विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए। लेकिन मोसाद्देक होसेन की नाबाद 48 रनों की पारी ने बांगलादेश को 127 तक पहुंचाने में सबसे अहम रोल निभाया।
इब्राहिम और नजीबुल्लाह ने विस्फोटक पारी खेलकर अफगानिस्तान को दिलाई जीत
वहीं 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करना अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के लिए भी कतई आसान नहीं हुआ। शुरुआती ओवर में शाकिब अल हसन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सलामी बल्लेबाजों को जकड़ते हुए 5वें ओवर की पहली गेंद पर ही रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला विकेट गिरा। जिसके बाद अफ़ग़ान टीम विकेट तो बचाने में कामयाब हुई, लेकिन धीमी रन गति के चलते लगातार रनों की दरकार और गेंदों का फासला कम हो रहा था।
हजरतुल्लाह जजई ने इस दौरान एक छोर पर डटकर 23 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 26 गेंदें ले ली। जिसने टीम की मुश्किलों में इजाफा किया। अंत में आखिरी 5 ओवर में मुकाबला किसी पासे में झुक सकता था। ऐसे में इब्राहीम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान ने ताबड़तोड़ अंदाज में क्रमश: 42 और 43 रन बनाकर अफगानिस्तान को नामुमकिन से लगने वाली जीत की दहलीज पार कराई।