अफगानिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने से चूके बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास, अब करना होगा इतना इंतजार
Published - 16 Sep 2025, 09:51 PM | Updated - 16 Sep 2025, 11:38 PM

Table of Contents
BAN vs AFG: एशिया कप 2025 का धमाकेदार मुकाबला इस समय अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
यह मैच बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला होने वाला है, क्योंकि अगर लिटन एंड कंपनी इस मुकाबले को गंवाती है, तो फिर उन्हें एशिया कप 2025 से वापस घर का टिकट कटाना होगा, लेकिन इस मैच में लिटन दास के बाद इतिहास रचने का सुनहरा मौका था।
मगर वह इस उपलब्धि को हासिल करने से चूक गए। चलिए आपको बताते हैं क्या है वह उपलब्धि जिसे अपने नाम कर सकते थे बांग्लादेशी कप्तान।
BAN vs AFG: लिटन इतिहास रचने से चूके
बांग्लादेश (BAN vs AFG) की टी20 टीम के कप्तान लिटन दास के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का शानदार मौका था। दरअसल, लिटन बांग्लादेशी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर वह एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में खेले जा रहे 9वें मुकाबले में 28 या उससे अधिक रन बना लेते तो वह दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच जाते।
मगर लिटन अफगानिस्तान के खिलाफ 11 गेंदों पर सिर्फ 9 रन ही बना सके और नूर अहमद की फिरकी में फंसकर पगबाधा (LBW) हो गए। हालांकि, लिटन के पास अभी भी टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का मौका होगा, लेकिन अब उन्हें अगली टी20 सीरीज के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
लिटन ने बनाए इतने रन
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी, लेकिन इस दौरान वह कई बार टीम से अंदर बाहर होते रहे थे। अपने 10 साल के लंबे टी20 इंटरनेशनल करियर दास ने 113 मैचों की 111 पारियों में 23.91 की औसत के साथ 2534 रन बनाए हैं। इस दौरान दास 15 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
पहले स्थान पर शाकिब मौजूद
बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन अपने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पूर्व कप्तान ने बांग्लादेश के लिए 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 127 पारियों में 23.19 की औसत के साथ 2551 रन बनाए थे, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं।
हालांकि, शाकिब ने बल्ले से रन बनाने के अलावा 149 विकेट भी झटके थे। शाकिब को बांग्लादेश टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, जिन्होंने लंबे समय तक अपनी देश की कमान इंटरनेशनल मैचों में संभाली हैं।
एक बार फिर आकाश चोपड़ा ने आतंकी मुल्क पाकिस्तान से जताई हमदर्दी, बोले 'हाथ जरुर मिलाना चाहिए था....'
इस दिन तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में बांग्लादेश (BAN vs AFG) का यह अंतिम मुकाबला है। अगर वह इस मुकाबले को हार जाती है तो फिर उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ सकता है, लेकिन अगर बांग्लादेश (BAN vs AFG) यह मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो उनके सुपर चार में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे।
लेकिन, अगर बांग्लादेश बाहर होती है तो फिर इस स्थिति में लिटन दास को करीब 15 दिन का इंतजार करना होगा, क्योंकि अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश (BAN vs AFG) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी, जिसमें दास खेलते नजर आ सकते हैं, और तब वह इस उपलब्धि को अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।
BAN vs AFG टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | समय (IST) | स्थान |
पहला T20I | 2 अक्टूबर, 2025 | रात 8:30 बजे | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह |
दूसरा T20I | 3 अक्टूबर, 2025 | रात 8:30 बजे | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह |
तीसरा T20I | 5 अक्टूबर, 2025 | रात 8:30 बजे | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह |
Tagged:
bangladesh cricket team BAN vs AFG liton das Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर