BAN vs AFG: वनडे सीरीज में अफगानिस्तान से हार झेलने के बाद बांग्लादेश ने 2 मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को हराकर 1-0 की बढ़त ले ली. हालांकि बांग्लादेश के लिए ये जीत आसान नहीं थी और उसे अफगानी गेंदबाजों के सामने कड़ा संघर्ष करना पड़ा.
खासकर, आखिरी ओवर में बांग्लादेश एक के बाद एक विकेट खोकर हार की कगार पर पहुँच गया था लेकिन शोरीफूल इस्लाम के एक चौके ने हार की तरफ बढ़ते बांग्लादेश को जीत दिला दी. आईए देखते हैं कि आखिरी ओवर किस तरह बांग्लादेश के लिए काफी मुश्किल रहा था.
करीम जन्नत की हैट्रिक
बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 6 रन की जरुरत थी और उसके पास 5 विकेट थे. इसलिए ये जीत आसान लग रही थी और करीम जन्नत (Karim Janat) की पहली गेंद पर चौका लगाकर मेंहदी हसन ने इसे और आसान बना दिया. अगली 5 गेंदों पर बंगाल टाइगर्स को सिर्फ 2 रन चाहिए थे लेकिन इसके बाद अगली तीन गेंदों पर करीम जन्नत ने मेंहदी हसन, तस्कीन अहमद और नासुम अहमद को आउट कर हैट्रिक ले ली. यहां बांग्लादेश फंस गया था लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरीफूल इस्लाम ने चौका लगाकर बांग्लादेश को जीत दिला दी.
This over had more drama than a daily soap 🎢 pic.twitter.com/jxM2zt1CfP
— FanCode (@FanCode) July 14, 2023
अफगानिस्तान ने बनाए थे 154 रन
सिलहट अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे. अफगानिस्तान के लिए पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. वे अंत तक आउट नहीं हुए. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब-अल-हसन ने 2 विकेट लिए.
2 विकेट से जीती बांग्लादेश
155 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन तौहिद हृदय ने बनाए. इसके अलावा शमीम हुसैन ने 33 रन की पारी खेली. 64 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी बांग्लादेश को इन्हीं बल्लेबाजों ने 5 वें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर उबारा और जीत की नींव रखी. जिसे आखिरी ओवर में आया करीम जन्नत का हैट्रिक वाला तूफान भी नहीं हिला सका. बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता. तौहिद हृदय प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- BCCI ने एशियन गेम्स का बनाया मजाक, रवाना की सबसे फिसड्डी टीम, धवन-संजू को इग्नोर कर इन 9 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू