BAN vs AFG: टॉस जीतकर शाकिब अल हसन ने चुनी गेंदबाजी, इस खतरनाक प्लेइंग-XI के साथ उतरी दोनों टीमें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bangladesh opt to bowl in world cup 2023

बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) वर्ल्ड कप 2023 के इस महाकुंभ में आज (7 अक्टूबर) अपना पहला मुकाबला खेलने उतर चुकी हैं. ये टूर्नामेंट का तीसरा मैच है, जो धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में होना है. ये मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. लेकिन उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हो गई है. कप्तान शाकिब अल हसन और हश्मतुल्लाह शहीदी की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जो बांग्लादेश के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर शाकिब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

BAN vs AFG: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया गेंदबाजी का फैसला

BAN vs AFG Toss World Cup 2023

शाकिब अल हसन और हश्मतुल्लाह शहीदी की नजर आज अपने पहले मुकाबले में जीत पर होगी. दोनों ही टीमें इस महाकुंभ का विजयी आगाज करना चाहेंगी. इस मैच के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. एक तरफ करामाती राशिद खान होंगे तो दूसरी ओर कप्तान शाकिब होंगे. सफेद गेंद के प्रारूप में बांग्लादेश हमेशा से ही अफगानिस्तान के एवज में काफी ज्यादा मजबूत रही है.

लेकिन हाल में शाकिब और तमीम इकबाल के बीच विवाद ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि दोनों ही इन मतभेदों को भुलाकर देश को जीत दिलाने में पूरी जान लगाने की कोशिश करेंगे. वहीं अफगानिस्तान को भी कम आंकना गलत होगा. क्योंकि इस टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेम को कभी भी पलटने का दमखम रखते हैं.

BAN vs AFG: इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

BAN vs AFG Playing xi

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

SHAKIB AL HASAN World Cup 2023 BAN vs AFG Hashmatullah Shahidi