अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, दिग्गज ऑल राउंडर की अचानक हुई वापसी, सलामी बल्लेबाज बना कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BAN vs AFG bangladesh-squad-announced-for-odi-series-against-afghanistan

BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मिली 546 रन की विशाल जीत के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. 5 जुलाई से शुरु हो रही वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में सीनियर खिलाड़ी और टेस्ट तथा टी 20 फॉर्मेट के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वापसी हुई है. कप्तान की वापसी से बांग्लादेश की टीम और मजबूत हो गई है.

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में क्यों नहीं खेले?

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आयरलैंड दौरे के दौरान अपनी उंगली चोटिल करा बैठे थे जिसकी वजह से वे अफगानिस्तान के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. वे टेस्ट और टी 20 फॉर्मेट के कप्तान हैं. उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी गई थी. लिटन दास के लिए कप्तानी का अनुभव बेहतरीन रहा और उन्होंने अपनी कप्तानी में एक बड़ी जीत हासिल की. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वापसी के बाद बांग्लादेश का लक्ष्य वनडे सीरीज में भी अफगानिस्तान का सफाया करने पर होगा. बता दें कि ये दिग्गज ऑलराउंडर 232 वनडे मैचों में 7,132 बनाने के साथ साथ 301 विकेट भी ले चुका है.

वनडे में जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगी बांग्लादेश

Shakib Al Hasan

बांग्लादेश का हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन रहा है. इस टीम ने भारत जैसी दिग्गज टीम को हराने के साथ साथ आयरलैंड को भी हराया है. वनडे में बांग्लादेश की कमान तमीम इकबाल के हाथों में है. एशिया कप के पहले हो रही इस सीरीज में बांग्लादेश जीत दर्ज कर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगा. बता दें कि 3 वनडे मैचों की ये सीरीज 5,8 और 11 जुलाई को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में खेली जाएगी.

अफगानिस्तान दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास , नजमुल हसन शांतो, शाकिब-उल-हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदय, मेंहदी हसन मिराज, ताईजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरीफूल इस्लाम, अफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम

ये भी पढ़ें- मथीशा पथिराना ने वर्ल्ड कप में उगली आग, 36 गेंदों में कर डाला अमेरिका का काम-तमाम, श्रीलंका ने 198 रन से दर्ज की शानदार जीत

SHAKIB AL HASAN BAN vs AFG