BAN vs AFG : अफगानिस्तान को हराकर 'लिटन दास' ने भरी हुंकार, सुपर-4 में पहुंचने के लिए कर दी ये भविष्यवाणी
Published - 17 Sep 2025, 12:41 AM

Table of Contents
BAN vs AFG : एशिया कप 2025 का नौवां मैच 16 सितंबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs AFG) के बीच अबू धाबी में खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए.
जिसमें पारी की शुरुआत करने आए तंजिद हसन (Litton Das) ने 31 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं अफगानिस्तान को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला. मगर अफगानिस्तान 20 ओवर्स में 10 विकेट के नुकसान प 146 रनों पर ही ढेर हो गई और इस मुकाबले को बांग्लादेश ने अंतिम ओवर में 8 रनों से जीत लिया.
BAN vs AFG : जीत के बाद लटिन दास ने दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने करो या मैच (BAN vs AFG) में अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले ही गेंद से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को बांधकर रखा, हालांकि निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. जिसकी वजह के पूरे मैच में बांग्लादेश की टीम हावी रही.
कप्तान लटिन दास (BAN vs AFG) ने कमाल की कप्तानी की. उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. क्योंकि, वह जानते थे कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं, लेकिन पाने के लिए सब कुछ है. वह अपनी इस अप्रोच के साथ जीत हासिल करने में सफल भी रहे. लिटन दास ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत के दौरान कहा कि
''मैच जीतना राहत की बात थी, लेकिन हमने आखिरी 4-5 ओवरों में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. मुझे लगा कि रन तो काफी थे, लेकिन फिर भी हमें हम 15-20 रन कम बना पाए. नासुम और रिशाद ने जिस तरह से गेंदबाज़ी की, वह कमाल की थी.
उन्होंने वाकई अपना हुनर दिखाया. आज तमीम ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, ओपनिंग पार्टनरशिप अहम थी. (अब वह श्रीलंका का साथ देंगे या नहीं, इस पर) मुझे नहीं पता, देखते हैं.''
सैफ हसन और तंजिद हसन दिलाई मजबूत शुरुआत
बांग्लादेश (Bangladeh) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ करो या मरो वाला मैच (BAN vs AFG) खेला. बांग्लादेश के खिलाड़ी जानते थे, उनका सुपर-4 की रेस में बने रहने के लिए यह मैच कितना अहम था. यह बात बांग्लादेश के खिलाड़ी अच्छी तरह से जानते थे उन्होंने अफगनिस्तान को हराने के लिए पूरी जान लड़ा दी. पारी की शुरुआत करने आए सैफ हसन और तंजिद हसन ने एक मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप हुई.
जिसमें सैफ हसन ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. जबकि तंजित हसन ने सर्वाधिक 31 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
हालांकि कप्तान लिटन दास 9 रन ही बना सके. वहीं तौहीद हृदॉय ने 26, शमीम हुसैन ने 11 रनों का सहयोग दिया. जाकिर अली और नुरूल हसन नाबाद 12-12 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी की बात करें तो मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर्स में सिर्फ 24 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. जबकि तस्कीन अहमद और नासूम अहमद ने 2-2 विकेट लिए. राशिद हुसैन ने किफायती बॉलिंग करते हुए 4 ओवर्स में 18 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में जोड़े.
बांग्लादेश की सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
एशिया कप 2025 में ग्रुप बी से सुपर-4 की रेस काफी रोमांचक हो चली है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान (BAN vs AFG) को हराकर सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. बाग्लादेश 3 मैचों में 2 जीते हैं. जिसमें से 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है.
वहीं इस मैच में मिली हार के बाद अफगानिस्तान टीम की मुश्किल बढ़ गई है. हालांकि अफगानिस्तान को अपना तीसरा मैच श्रीलंका के साथ खेलना है. अगर अफगानिस्तान अपने तीसरे मैच में श्रीलंका से हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी है और जीतने पर सुपर-4 का टिकट मिल सकता है.
जबकि श्रीलंका को अफगानिस्तान से हार मिलती है तो बांग्लादेश को सुपर-4 से बाहर होना पड़ सकता है. क्योंकि श्रीलंका का नेट रन रेट प्लस में और काफी बेहतर है. जबकि बांग्लादेश का नेट रन रेट कम है और माइनस में चल रहा है जो उनका सुपर-4 से बाहर होने का कारण बन सकता है.

ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर