अफगानिस्तान टीम इस समय बांग्लादेश दौरे (BAN vs AFG) पर है, जहां वो तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में अब तक मेहमान टीम का दबदबा देखने को मिला है। जहां अफ़गान टीम ने पहला मैच डीएलएस नियम के तहत जीता था, तो वहीं दूसरे मैच उसने धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुए और टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। हशमतुल्लाह शहीदी की अगुवाई वाली टीम (BAN vs AFG) ने मैच पर 142 रन से कब्जा किया।
BAN vs AFG: अफ़गानी बल्लेबाजों ने छुड़ाए बांग्लादेशी गेंदबाजों के छक्के
टॉस जीतकर लिटन कुमार दास ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानिस्तान टीम (BAN vs AFG) को न्योता दिया। जिसके बाद रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जदरान की जोड़ी ने शतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 256 रनों पहाड़नुमा साझेदारी हुई। हालांकि, शाकिब अल हसन ने रहमानउल्लाह गुरबाज़ को 145 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा।
ये विकेट गिरते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक छोर पर खड़े रहकर इब्राहिम जदरन ने टीम की पारी को संभाला लेकिन वो भी 100 रन बनाकर पवेलियन के लिए रवाना हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका। इसके बावजूद टीम ने निर्धारती 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए।
BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने हासिल की अजेय बढ़त
332 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम (BAN vs AFG) बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। लिटन कुमार दास की कप्तानी वाली टीम 50 पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 43.2 ओवर में ही सिमट गई। मुशफिकर रहीम के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन निकले। उन्होंने 69 रन की पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे।
अफगनिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और मुजीब उर रहमान ने ली। दोनों के खाते में तीन-तीन विकेट दर्ज हुई। मोहम्मद नबी और राशिद खान के हाथ क्रमशः एक और दो सफलता लगी। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
यह भी पढ़ें - IPL से धक्के देकर निकाला गया बाहर, अब टीम इंडिया से भी विराट कोहली के जिगरी दोस्त का हुक्का पानी हुआ बंद