BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में करारी हार का सामना करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अब इसी देश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट में मिली करारी शिकस्त का बदला लेने के लिए अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज के लिए मजबूत टीम की घोषणा की है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जो हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में रहा है.
इस खतरनाक गेंदबाज को जगह नहीं
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ घोषित टीम में तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को जगह नहीं दी है. बता दें कि IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए मैच के दौरान विराट कोहली से कहासुनी हो गई थी जिसके बाद इस मामले ने काफी तुल पकड़ा था.
नवीन-उल-हक को भारत के साथ साथ दुनियाभर से आलोचना का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली के साथ विवाद को बाद इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है. स्पिन गेंदबाद नूर अहमद भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. टीम में इजहारुलहक नवीद सहित 6 नए खिलाडिंयों को जगह मिली है.
कब खेली जानी है वनडे सीरीज?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 5, 8, और 11 जुलाई को खेली जाएगी. ये तीनों मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में आयोजित होंगे. एशिया कप से पहले आयोजित हो रही ये वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बांग्लादेश जहां इस सीरीज में भारत और आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत को बरकरार रखना चाहेगी वहीं अफगानिस्तान भी उलटफेर में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम
हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, शाहिदुल्लाह, जिया-उर-रहमान, वफादार मोमंद, मोहम्मद सलीम, सैयद शिरजाद