BAN vs AFG 9th Match Prediction in Hindi: बांग्लादेश के लिए करो मरो जैसी स्थिति, जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम
Published - 16 Sep 2025, 09:46 AM | Updated - 16 Sep 2025, 09:47 AM
Table of Contents
BAN vs AFG 9th Match Prediction: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का नौवां मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश को पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते यह मैच बांग्लादेश के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अफगानिस्तान ने ग्रुप-बी में एक मैच खेला है और वह बेहतर रन रेट के वजह से दूसरे स्थान पर है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस महामुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
BAN vs AFG: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पिछले 10 मैचों में अफगानिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहा है अफगानिस्तान ने 6 मैच जीते हैं और बांग्लादेश ने 4 मैच जीते हैं| हालांकि इन दोनों के बीच खेलेगी पिछली T20 श्रृंखला में बांग्लादेश विजेता रही थी|
BAN vs AFG हालिया फॉर्म:
बांग्लादेश को एशिया कप के दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 94 रन से हराया है। बांग्लादेश ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वहीं अफगानिस्तान ने 4 मैच जीते हैं।
| बांग्लादेश | L | W | W | W | L |
| अफगानिस्तान | W | L | W | W | W |
BAN vs AFG 9th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच शेख सैयद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच थोड़ी स्लो मानी जाती है। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 58% मुकाबले जीते हैं।
इस मैदान पर आखिरी मुकाबला यूएई बनाम ओमान के बीच खेला गया था। जिसमें यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे। इस मैच में भी स्पिनर्स अच्छे विकेट चटका सकते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…
| Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
| 6 Overs | 39 Runs | 34 Runs |
| 10 Overs | 59 Runs | 61 Runs |
| 15 Overs | 93 Runs | 78 Runs |
| 20 Overs | 142 Runs | 101 Runs |
अभी तक एशिया कप में इस मैदान पर पहली पारी में बल्लेबाजी आसान नजर आई है। अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी यूनिट अच्छी फार्म में है। अफगानिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो 160-170 रन के बीच स्कोर कर सकती है।
BAN vs AFG मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
| खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
| सेदिकुल्लाह अटल | 73(52) | 40-50 रन |
| लिटन दास | 28(26), 59(39) | 30-40 रन |
सेदिकुल्लाह अटल: अफगानिस्तान टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज हैं। त्रिकोणीय T20 श्रृंखला के बाद एशिया कप के पहले मैच में भी इन्होंने अर्धशतक लगाया है। आज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।
लिटन दास: अफगानिस्तान टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं और अच्छी फार्म में भी हैं। इन्होंने भी एशिया कप के पहले मैच में अर्धशतक लगाया था आज भी बांग्लादेश को इनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
BAN vs AFG मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
| खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
| राशिद-खान | 1-24 | 2-3 विकेट |
| महेदी हसन | 2-29 | 1-2 विकेट |
राशिद-खान: अफगानिस्तान टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं और बल्ले से भी अच्छा योगदान करने की क्षमता रखते हैं। यह भी इस मैच में 2 से 3 विकेट निकाल सकते हैं।
महेदी हसन: बांग्लादेश टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हैं। पिछले मैच में इन्होंने दो विकेट निकाले हैं। इस मैच में भी यह 1-2 विकेट निकाल सकते हैं।
BAN vs AFG 9th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। जहां बांग्लादेश अगर यह मैच हार जाती है तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ अफगानिस्तान इस मैच को जीतकर शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है और टीम में अनुभवी ऑलराउंडर की भरमार है। टीम का स्पिन अटैक भी काफी अच्छा है। बांग्लादेश टीम का पेस अटैक मजबूत है, लेकिन टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। जिसके चलते बांग्लादेश ने दोनों मैचों में 140 रन का ही आंकड़ा छुआ है। अफगानिस्तान टीम इस मैच में विजेता रह सकती है।
BAN vs AFG मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
बांग्लादेश: 1. तंज़ीद-हसन -हसन, 2. मोहम्मद परवेज़-हुसैन, 3. लिटन दास (wk) (c), 4. तौहीद हृदोय, 5. महेदी हसन, 6. जेकर अली (wk), 7. शमीम हुसैन, 8. रिशाद-हुसैन हुसैन, 9. तंजीम साकिब, 10. शोरिफुल-इस्लाम -इस्लाम, 11. मुस्तफिजुर रहमान
अफगानिस्तान: 1. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), 2. सेदिकुल्लाह अटल, 3. इब्राहिम जादरान, 4. मोहम्मद नबी, 5. गुलबदीन नायब (vc), 6. अजमतुल्लाह उमरजई, 7. करीम जनत, 8. राशिद-खान (c), 9. नूर अहमद, 10. अल्लाह मोहम्मद, 11. फजल हक
BAN vs AFG एशिया कप के लिए स्क्वाड:
बांग्लादेश: लिटन दास (c), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन
अफगानिस्तान: राशिद खान (c), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक
Tagged:
BAN vs AFG Asia Cup 2025 BAN vs AFG 9th Match Predictionऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।