संन्यास से यू-टर्न लेते ही 24 घंटे में बैन हो गया ये खूंखार क्रिकेटर, तो इस IPL फ्रेंचाईजी की चमक गई किस्मत

Published - 20 Mar 2024, 09:54 AM

संन्यास से यू-टर्न लेते ही 24 घंटे में बैन हो गया ये खूंखार क्रिकेटर, तो इस IPL फ्रेंचाईजी की चमक गई...
  • दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग आईपीएल (IPL) के 17 वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करने और खिताब को अपने नाम करने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी कमर कस चुकी हैं.
  • फ्रेंचाइजियों ने अपने अपने होम ग्राउंड में कैंप लगाए हुए हैं जहां खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच सीजन की शुरुआत से पहले कई टीमों को बड़े झटके भी लगे हैं जिसने उनकी मुश्किल बढ़ाई है. जैसे मोहम्मद शमी का बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका है.
  • लेकिन इसी बीच आईसीसी (ICC) के एक फैसले ने एक आईपीएल (IPL) टीम के चेहरे पर खुशी ला दी है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

संन्यास से वापसी कर रहे खिलाड़ी को आईसीसी ने दिया झटका

  • मौजूदा समय की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें बन चुकी श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षिय सीरीज खेली जा रही है. पहले टी 20 सीरीज खेली गई जिसे श्रीलंका ने 2-1 से जीता.
  • इसके बाद बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती. अब टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
  • इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने इस फॉर्मेट से संन्यास तोड़कर वापसी की थी. हसरंगा इस सीरीज के लिए श्रीलंका स्कवॉड का हिस्सा थे.
  • लेकिन आईसीसी (ICC) ने हसरंगा को 2 टेस्ट मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है. आईसीसी का ये निर्णय एक आईपीएल (IPL) टीम के लिए वरदान साबित हो सकता है.

आईसीसी ने क्यों लगाई खेलने पर पाबंदी?

  • वानिंदु हसरंगा टी 20 फॉर्मेट में श्रीलंका के कप्तान हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में उन पर अंपायर को गाली देने का आरोप लगा था. इस मामले की जांच में हसंरगा पर लगे आरोप को आईसीसी ने सही पर और उन्हें 3 डिमेरिट प्वाइंट दिए थे.
  • कुछ समय पहले भी आईसीसी (ICC) ने हसरंगा पर अनुशासन के खिलाफ काम करने के लिए डिमेरिट प्वाइंट दिए थे. एक साल के अंदर उनके डिमेरिट प्वाइंट 8 हो गए.
  • नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी पर एक साल के अंदर 8 डिमेरिट प्वाइंट लगाए जाते हैं तो उसे 2 टेस्ट या फिर 4 वनडे या फिर 4 टी 20 से बैन कर दिया जाता है.
  • यही वजह है कि हसरंगा ने जैसे ही टेस्ट सीरीज के लिए संन्यास से वापसी की आईसीसी ने उन्हें बैन कर दिया. हसरंगा के पास इस फैसले के खिलाफ अपील का अधिकार है लेकिन फिलहाल वे बैन हैं. इस फैसले के बाद एक आईपीएल (IPL) टीम बहुत खुश है.

इस आईपीएल टीम को मिली खुशी

  • वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आईसीसी द्वारा सस्पेंड किए जाने पर श्रीलंका की टीम बेशक निराश है लेकिन इस फैसले से आईपीएल (IPL) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के चेहरे पर खुशी है.
  • एसआरएच ने नीलामी में डेढ़ करोड़ में हसरंगा को खरीदा था. टीम को उम्मीद थी कि वे लीग के पहले मैच से ही उपलब्ध होंगे लेकिन संन्यास तोड़कर टेस्ट में वापसी के उनके फैसले ने एसआरएच की परेशानी बढ़ा दी थी.
  • क्योंकि 2 टेस्ट खेलने का मतलब है कि हसरंगा एसआरएच के शुरुआती 4 से 5 मैचों में उपलब्ध नहीं होते लेकिन अब जबकि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है तो अगर उनकी सस्पेंशन नहीं हटाई गयी तो फिर वे 23 मार्च को केकेआर के साथ होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. हसरंगा बेहतरीन स्पिनर होने के साथ ही एक सक्षम बल्लेबाज हैं इसलिए टीम के लिए काफी अहम हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: चोटिल और बाहर हो चुके खिलाड़ियों को मिलेगी पूरी सैलरी या कितने की होगी कटौती? जानिए क्या है नियम

IPL करियर पर एक नजर

  • वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पिछले सीजन तक आरसीबी का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन भी इस टीम के लिए शानदार रहा था लेकिन उन्हें रिलीज करने का आरसीबी का फैसला काफी हैरानी भरा था.
  • 26 साल के इस गेंदबाज ने 3 साल में आरसीबी के लिए 26 मैच खेले और 35 विकेट लिए थे. हसरंगा के लिए आईपीएल (IPL) 2022 यादगार रहा था. उस सीजन में उन्होंने 16मैचों में 26 विकेट हासिल किए थे.
  • आगामी सीजन में एसआरएच को हसंरगा से बहुत उम्मीदें हैं. टीम 2016 के बाद एक बार फिर चैंपियन बनने के लिए कई बड़े बदलावों के साथ इस बार उतर ही है.
  • इसमें सबसे बड़ा बदलाव विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस को टीम से जोड़ते हुए उन्हें कप्तानी सौंपना है. साथ ही ट्रेविस हेड, हसरंगा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना भी इसी योजना का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव पर अचानक टूटा दुखों का पहाड़! सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द, हार्दिक तो नहीं वजह?

Tagged:

SRH icc Wanindu Hasaranga ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.