वनडे क्रिकेट का बना मजाक, 99 गेंदों में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, एशिया कप में बांग्लादेश ने काटा बवाल

Published - 16 Jul 2023, 05:59 AM

BAN A vs OMA A: वनडे क्रिकेट का बना मजाक, 99 गेंदों में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, एशिया कप में बांग्ला...

BAN A vs OMA A: श्रीलंका में एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एमर्जिंग एशिया कप का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में एशिया की क्रिकेट खेलने वाली 8 टॉप टीमों की ए टीमें हिस्सा ले रही हैं. 15 जुलाई को टूर्नामेंट में बांग्लादेश ए और ओमान ए (BAN A vs OMA A) टीम के बीच एक लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया जिसमें बांग्लादेश ने आसान और बड़ी जीत दर्ज की. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं...

BAN A vs OMA A: बांग्लादेश ने जीता था टॉस

BAN A vs OMA A

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर ओमान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने ओमान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 50 ओवर के मैच में ओमान की टीम 46 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 126 रन पर सिमट गई. ओमान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पा सके. टीम के लिए सबसे ज्यादा 26 रन अयान खान ने बनाए. इसके अलावा शुभो पॉल ने 25, शोएब खान ने 23 और ओपनर कश्यप प्रजापित ने 22 रन बनाए.

BAN A vs OMA A: तंजीब हसन शाकिब की शानदार गेंदबाजी

Tanzim Hasan Sakib

ओमान को 126 के स्कोर पर ढ़ेर करने में सबसे बड़ी भूमिका तंजीब हसन शाकिब की रही. इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से अपने कप्तान के पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए 9 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटके. ये खतरनाक स्पेल ही ओमान के लिए बड़ी हार की वजह बना. इसके अलावा रकीबूल हसन और महमदूल हसन रॉय ने 2-2 जबकि रिपन मंडल और मेंहदी हसन ने 1-1 विकेट लिए.

BAN A vs OMA A: 99 गेंद में जीती बांग्लादेश

Tanzid Hasan

127 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बांग्लादेश के पास 50 ओवर थे लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज शायद समय बर्बाद नहीं करना चाहते थे और उन्होंने क्रीज पर उतरते ही तेज गति से रन बनाए और सिर्फ 16.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया. सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन सबसे ज्यादा 68 रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम 47 पर नाबाद रहे. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 109 रन जोड़ टीम की बड़ी जीत की राह प्रशस्त की.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से 80 दिन पहले BCCI की हुई चांदी, एक साथ टीम इंडिया को मिली 3 बड़ी खुशखबरी

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.