भारत और बांग्लादेश (BAN A vs IND A) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का अनाधिकारिक पहला टेस्ट (1st Unofficial Test) मुकाबला शेख इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं. वहीं भारत ने 112 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए 292 रनों की बढ़त बना ली है. फिलहाल तिलक वर्मा (26) और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादन (27) रन बना कर खेल रहे हैं.
भारत ने बांग्लादेश पर बनाई विशाल बढ़त
IND vs BAN
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान 404 रन बना लिए हैं. पहले दिन भारत का स्कोर 8 रनों की बढ़त के साथ 122 रनों का स्कोर था, लेकिन दूसरे दिन भारत लिहाज से अच्छा रहा. क्योंकि यशस्वी जायसवाल 142 रनों की पारी से घरेलू क्रिकेट का फॉर्म बरकरार रखते हुए बांग्लादेश को बैक फुट पर धकेल दिया.
जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ निभाने वाले कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 145 रनों की पारी खेलकर मेजबान टीम के गेंदबाजों क्लाल लगा दी. वहीं उनके अलावा यस ढुल 20 और सरफराज खान 21 रनों की सस्ती पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं.
BAN A vs IND A: बांग्लादेश ने दूसरे दिन गेंदबाजी से की वापसी
INDA vs BANA
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम गेंदबाज पहले दिन विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. लेकिन उन्होंने दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. वहीं बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करे तो तेजुल इस्लाम सबसे सफल गेंदबाज रहे.
क्योंकि उन्होंने 3 विकेट लेते हुए खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा खलील अहमद ने 2 विकेट लेते हुए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 145 रनों चलता किया. इन दोनों गेंदबाजों अलावा कोई और गेंदबाज विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाया.
और पढ़े: सेमीफाइनल में Ruturaj Gaikwad के तूफान में उड़ी असम की टीम, महाराष्ट्र ने पहली बार विजय हजारे फाइनल में बनाई जगह