BAN-A vs IND-A 1st Semi-Final Prediction in Hindi: कौन करेगा फाइनल में जगह पक्की? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट
Published - 21 Nov 2025, 09:56 AM
Table of Contents
BAN-A vs IND-A 1st Semi-Final Prediction: T20 राइजिंग स्टार एशिया कप का आज पहला सेमीफाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश-ए (ग्रुप-ए) में 2 मैच जीतकर पहले स्थान पर रही है वहीं इंडिया-ए ने भी 2 मैच जीते हैं और वह (ग्रुप-बी) में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही है। दोनों टीम आज फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगी आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
BAN-A vs IND-A (पहले सेमीफाइनल) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:
मैच: बांग्लादेश-ए vs इंडिया-ए, 1st सेमीफाइनल (T20 राइजिंग स्टार एशिया कप 2025)
स्टेडियम: वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा, पर्थ (Qatar)
मैच की तारीख: 21 नवंबर 2025
लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Sony LIV, FAN CODE पर उपलब्ध होगी
हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):
दोनों टीम T20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी।
| मैच | बांग्लादेश-ए ने जीते | इंडिया-ए ने जीते | ड्रॉ/टाई |
| 0 | 0 | 0 | 0 |
दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:
बांग्लादेश-ए टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वहीं इंडिया-ए टीम ने 1 मैच जीता है।
| बांग्लादेश-ए | L | W | W | L | L |
| इंडिया-ए | W | L | W | L | W |
दोहा में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट में खेले गए मैचों में अच्छा स्कोर देखने को मिला है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
| Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
| 6 Overs | 40 Runs | 55 Runs |
| 10 Overs | 63 Runs | 87 Runs |
| 15 Overs | 92 Runs | 115 Runs |
| 20 Overs | 148 Runs | 148 Runs |
पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांचों मैच जीते हैं।
BAN-A vs IND-A 1st Semi-Final Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
वैभव सूर्यवंशी: यह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। इन्होंने तीन पारियों में 201 रन बनाए हैं इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।
हबीबुर रहमान सोहन: बांग्लादेश के तरफ से इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यह 3 मैच में 137 रन बना चुके हैं इस मैच में भी 30 40 रन कर सकते हैं।
BAN-A vs IND-A 1st Semi-Final Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
रिपन मोंडोल: बांग्लादेश के तरफ से इन्होंने अभी तक 3 मैच में 7 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
गुरजपनीत सिंह: इन्होंने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। इस मैच में यह भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
BAN-A vs IND-A 1st Semi-Final Prediction: किस टीम की होगी जीत?
इंडिया ए इस मैच में विजेता रह सकती है। इंडिया-ए की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अच्छी फार्म में है टूर्नामेंट में तीन पारियों में 201 रन बना चुके हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश ए ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इंडिया-ए के खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है जो इस मैच में टीम को बढ़त दिलाता है।
BAN-A vs IND-A 1st Semi-Final Prediction संभावित प्लेइंग-XI:
बांग्लादेश-ए: 1. हबीबुर रहमान सोहन, 2. जिशान आलम, 3. ज़वाद अबरार, 4. अकबर अली (C), 5. यासिर अली, 6. महिदुल इस्लाम अंकोन (WK), 7. SM मेहरब, 8. अबू हैदर रोनी, 9. रकीबुल हसन, 10. रिपन मोंडोल, 11. अब्दुल गफ्फार सकलैन
इंडिया-ए: 1. वैभव सूर्यवंशी, 2. प्रियांश आर्य, 3. नेहाल वढेरा, 4. नमन धीर, 5. जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेट कीपर), 6. रमनदीप सिंह, 7. आशुतोष शर्मा, 8. हर्ष दुबे, 9. यश ठाकुर, 10. गुरजपनीत सिंह, 11. सुयश शर्मा
बांग्लादेश-ए बनाम इंडिया-ए T20 राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए स्क्वाड:
बांग्लादेश-ए: अब्दुल गफ्फार, हबीबुर रहमान, अकबर अली (c), महिदुल इस्लाम अंकोन (wk), रकीबुल हसन, यासिर अली चौधरी, महेरोब हसन, अरिफुल इस्लाम, मृत्युनजॉय चौधरी, रिपन मोंडोल, अबू हिदर रोनी, जिशान आलम, जवाद अबरार, टोफेल अहमद
इंडिया-ए: नेहल वढेरा, यश ठाकुर, जितेश शर्मा (wk) (c), आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, प्रियांश आर्य, सूर्यांश शेडगे, विशक विजयकुमार, रमनदीप सिंह, युद्धवीर सिंह, गुरजापनीत सिंह, नमन धीर, सुयश शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक पोरेल (wk)
Tagged:
indian cricket team bangladesh cricket team BAN-A vs IND 1st Semi-Final BAN-A vs IND 1st Semi-Final Prediction T20 Rising Star Asia Cup 2025ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।