अर्शदीप सिंह की टेंशन बढ़ाने आ रहा है उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

Published - 05 Jan 2023, 11:25 AM

Baltej Singh Might Trouble Arshdeep Singh

भारत में इन दिनों साल घरेलू क्रिकेट यानी रणजी टॉफी 2023 खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर चयनर्चाओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं पंजाब के ऑलराउंडर बलतेज सिंह (Baltej Singh) ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विलेट लेकर गुजरात की टीम को 97 रनों पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. उनकी इस अविश्वसनीय प्रदर्शन से सभी की आंखे चौंधिया गई है, साथ ही इस साल उन्हें आईपीएल में देखने को लेकर भी दिलचस्पी बढ़ने लगी है.

Baltej Singh ने गुजरात के खिलाफ गेंजबाजी में ढाया कहर

Baltej Singh
Baltej Singh

रणजी टॉफी में गुजरात और पंजाब (Gujarat vs Punjab) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में गुजरात की टीम 97 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसमें पंजाब के ऑलराउंडर बलतेज सिंह (Baltej Singh) का अहम योगदान रहा.

जिन्होंने शानदार गेंजबाजी करते हुए गुजरात के 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनकी गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. बता दें कि बलतेज 16 ओवर फेंके. जिसमें 7 ओवर मेडन रहे और उन्होंने मात्र 28 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए.

IPL 2023 में मिल सकता है डेब्यू का मौका

Baltej Singh
Baltej Singh

IPL 2023 का 16वां सीजन मार्च-अप्रैल में खेले जाने की संभावना है. इस सीजन में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि कई खिलाड़ियों नें आईपीएल खेलकर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं.

वहीं पंजाब के ऑलराउंडर बलतेज सिंह (Baltej Singh) रणजी टॉफी 2023 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले 7 विकेट लेकर बता दिया है वह शानदार फॉर्म में है. जो प्रीति जिंटा की पंजाब किग्स के लिए गेंदबाजी में कारगर सिंद्ध हो सकते हैं.

उन्हें इस बार भी KXIP की टीम मिनी ऑक्शन में उबलते को उनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा है. उन्हें पिछले साल भी पंजाब की टीम ने खरीदा था, लेकिन बलतेज सिंह (Baltej Singh) को डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था. मगर उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह कयास लगाए जा सकते हैं कि उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो वह अर्शदीप सिंह के साथ बॉलिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़े: अखबार बांटने और आइसक्रीस बेचने से शुरू हुआ था संघर्ष, अब पिता के ही बनवाए स्टेडियम में अभिमन्यु ईश्वरन ने जड़ा तूफानी शतक

Tagged:

Ranji Trophy 2022-23 IPL 2033 Baltej Singh
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर