टीम इंडिया को मिला अर्शदीप सिंह से भी खतरनाक गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में झटके 5 विकेट, अब बल्लेबाजों के लिए बन चुका है काल

Published - 13 Jan 2023, 06:13 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:51 AM

Arshdeep Singh - Baltej Singh

रणजी ट्रॉफी 2023 का रोमांचक मुकाबला जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच खेला जा रहा है। खेल के तीसरा दिन यानी 12 जनवरी को पंजाब के तेज गेंदबाज बलतेज सिंह (Baltej Singh) ने अपनी घातक गेंदबाजी से जम्मू के खिलाड़ियों के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। उनकी गेंदबाजी के आगे विपक्षी गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। इससे पहले भी उन्होंने एक पारी में 7 विकेट लिए थे। जिसके बाद से ही उनकी तुलना अर्शदीप सिंह से की जाने लगी है।

Baltej Singh ने की घातक गेंदबाजी

Ranji Trophy: Punjab seamer Baltej Singh Dhanda realising teenage potential | Sports News,The Indian Express

जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल हो चुके तेज गेंदबाज बलतेज सिंह (Baltej Singh) ने अपनी धारधार गेंदबाजी से सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस खिलाड़ी की उम्र बेशक 32 के पार हो चुकी है। लेकिन, गेंदबाजी में धार आज भी वैसी है जैसी 25 की उम्र में हुआ करती थी।

उन्होंने विपक्षी टीम जम्मू के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन निकाल कर 5 बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने पारी की शुरूआत में ही जम्मू के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शुभम खजुरिया को शून्य पर आउट कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद उन्होंने शिवांश को 1 रन के स्कोर पर आउट किया। खेल के तीसरे दिन घातक गेंदबाजी कर उन्होंने 15.1 ओवरों में गेंदबाजी की। इस दौरान 45 रन खर्च कर और 6 ओवर मेंडन डाल कर 5 विकेट चटके।

जम्मू की पूरी टीम महज 212 रनों पर सिमटी

baltej singh dhanda bowling|| Punjab team player|| baltej singh|| - YouTube

जम्मू-कश्मीर के कप्तान शुभम खजुरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जो कि ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। जम्मू का खराब लाइट के चलते बीच में ही रोक दिया गया है। इससे पहले जम्मू ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन के साथ खेल के तीसरे दिन पारी की शुरूआत की। लेकिन, पूरी टीम ने पंजाब के तेज गेंदबाज बलतेज सिंह के आगे घुटने टेक दिए।

जम्मू की पूरी टीम महज 212 रनों पर ही सिमट गई। कश्मीर की तरफ से सबसे ज्याद 46 रन फाजिल राशिद के बल्ले से निकले। उनके अलावा विव्रांत और अब्दुल समाद ने क्रमश 41 और 46 रनों की पारी खेली। वहीं पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट बलतेज सिंह (Baltej Singh) ने चटके। इसके अलावा 4 विकेट सिद्धार्थ कॉल और 1 विकेट मयंक मांकड ने लिए।

Tagged:

Ranji Trophy 2022-23 abdul samad Vivrant Sharma Baltej Singh