बच्चों के सामने भावुक हुए स्मिथ, बोलें- बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद मैं चार दिनों तक रोता रहा

Published - 04 Jun 2018, 10:22 AM

खिलाड़ी

इस महीने शुरू हो रहे कनाडा क्रिकेट लीग की तैयारी में जुटे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व हाल ही में हुए बॉल टेंपरिंग के मुख्य दोषी स्टीवन स्मिथ ने अब नया खुलासा किया है. उन्होंने बॉल टेंपरिंग के वक़्त की आपबीती सुनाते हुए बताया कि "मैं उस घटना के बाद चार दिनों तक नहीं सो पाया था. उस वक्त मेरे आंसू चार दिनों तक नहीं रुके और मैं रोता ही रहा."

एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे स्मिथ ने उस घटना के बाद का जिक्र करते हुए बताया कि, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने करीब चार दिन आंसू में बिताए. मैं वास्तव में मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा था. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य थे जिन्होंने मेरा साथ दिया."

गौरतलब है कि केपटाउन टेस्ट की इस घटना में दोषी पाए जाने के बाद यह खिलाड़ी सिडनी में प्रेस कांफ्रेस कर रोया था. साथ ही स्मिथ ने क्रिकेटप्रेमियों से मांफी भी मांगी थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल से छेड़छाड़ करने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने 3 क्रिकेटरों को सख्त सजा सुनाई थी. सीए ने कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को एक-एक साल तो कैमरून बैंक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.

https://www.instagram.com/p/Bjl1f2en2tY/?utm_source=ig_embed

इस विवाद के सामने आने के बाद स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था. वो अगल दो साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी भी नहीं कर पाएंगे. बॉल टैंपरिंग का मामला सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्रतिबद्धता सवालों में आ गई थी.

इस टी20 लीग में छह टीमें मैदान पर उतरेंगी, जिसमें से पांच टीम एडमोंटन रॉयल्‍स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, टोरंटो नेशनल्‍स, वैंकूवर नाइटर्स और विनीपेग हॉक्स कनाडा के शहर का प्रतिनिधित्‍व करेंगी, वहीं लीग की छठी टीम वेस्‍ट इंडीज क्रिकेट के साथ अधिकारिक पार्टनरशिप के रूप में वेस्‍ट इंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्‍व करेगी, जिसमें कैरेबियाई देश के खिलाड़ी होंगे.

Tagged:

स्टीव स्मिथ बॉल टेंपरिंग