टोक्यो ओलंपिक 2020 में बजरंग पुनिया के कांस्य पदक की खुशी क्रिकेट के गलियारों में दिखी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Bajrang Punia

टोक्यो ओलंपिक 2020 का शनिवार का दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा। बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया है। कुश्ती में पुनिया ने मेडल के लिए कजाकिस्तान के रेसलर डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हरा दिया। भारत ने अब तक ओलंपिक में 7 मेडल डीते हैं। पुनिया के बाद भारत को भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने भी मेडल जिता दिया। अब भारत की इस जीत पर सोशल मीडिया पर बधाईयों को तांता लग गया।

Bajrang Punia ने भारत के लिए जीता कांस्य

bajrang punia

भारतीय रेसलर Bajrang Punia ने पुरुषों की 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता और भारत के लिए छठवां पदक जीता। ओलपिक खेलों में बजरंग का यह पहला मेडल है। ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाखिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव को एकतरफा मुकाबले में पटखनी देते हुए उन्हें 8-0 से धूल चटा दी।

इस बार बजरंग ने शुरुआत से ही अटैकिंग खेल दिखाया और आखिर तक इसका साथ नहींं छोड़ा, जिसका उन्हें पूरा फायदा मिला। बजरंग ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे। Bajrang Punia से पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। बजरंग की इस जीत पर क्रिकेट के गलियारों में खुशी छाई हुई है और तमाम क्रिकेटर्स उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं।

Bajrang Punia को क्रिकेटर्स दे रहे बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम